नई दिल्लीः सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष का विनिवेश का लक्ष्य पार कर लिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर बताया कि चालू वित्त वर्ष (2018-19) में अब तक विनिवेश से 85,000 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं जो लक्ष्य से 5,000 करोड़ रुपये ज्यादा हैं.
सरकार ने सीपीएसई ईटीएफ की पांचवीं किस्त से 9500 करोड़ ओर आरईसी-पीएफसी सौदे से 14,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. अगले वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विनिवेश का लक्ष्य 90,000 करोड़ रुपये तय किया गया है.
जाहिर है सरकार अपने विनिवेश के लक्ष्य को समय से पूरा करने और इसके उम्मीद से बेहतर रहने से खुश होगी. वहीं इसे अपनी एक और उपलब्धि के तौर पर गिना सकती है.
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर बोले जितिन प्रसाद- मुझे कुछ नहीं कहना, कांग्रेस ने भी बताया बकवास
Exclusive: सैम पित्रोदा का बयान- सवाल पूछने से कैसे लोकतंत्र का अपमान होता है