नई दिल्लीः आज छोटे नोटों की किल्लत कम करने के लिए आरबीआई ने 200 रुपये का नया नोट लाने का ऐलान किया. वहीं कई दिनों से ये चर्चाएं, अफवाहें हैं कि जल्द ही सरकार 2000 रुपये का नोट बंद करने जा रही है. तो क्या वाकई अब 50 और 200 रुपये के नए नोट आने के बाद 2000 का नोट बंद कर दिया जाएगा ?
2000 के नोट पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कहा है कि 2000 के नोट को धीरे धीरे चलन से बाहर करने की सरकार में कोई चर्चा नहीं हो रही है.
- वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि सरकार 2000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाने पर विचार नहीं कर रही है. सरकार की 2000 रुपये के नोट को धीरे धीरे चलन से हटाने की कोई चर्चा नहीं है.’’
- उन्होंने यह भी कहा कि 200 रुपये के नए नोट जारी करने के समय के बारे में रिजर्व बैंक निर्णय करेगा.
- नोट की छपाई कब होगी, इस संदर्भ में पूरी प्रक्रिया के बारे में फैसला रिजर्व बैंक करेगा. अत: यह आरबीआई के लिये उपयुक्त होगा कि वह तारीख और नोट छपाई और उससे संबद्ध अन्य मामलों के बारे में जानकारी दे.’’
- सरकार के किसी भी मंत्री या आरबीआई के किसी भी अधिकारी ने इस बात का संकेत तक नहीं दिया है तो 2000 रुपये का नोट बंद करने का सवाल कहां से आता है?
ये अफवाहें लंबे समय से हैं कि सरकार 2000 रुपये का नोट जल्द ही बंद कर देगी. हालांकि आपको बता दें कि जुलाई के आखिरी हफ्ते में वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने भी कहा था कि सरकार की 2000 रुपये के नोट को बंद करने की कोई योजना फिलहाल नहीं है और न ही 2000 रुपये के नोटों की छपाई रोकी गई है.
क्यों चल रही है 2000 रुपये के नोट बंद करने की बात
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने 2000 के नोटों की प्रिंटिंग रोकने का आदेश दिया था जिसके बाद आरबीआई प्रेस में इन नोटों की छपाई रोक दी गई. मार्च में एक प्रमुख फाइनेंशियल अंग्रेजी अखबार ने ये खबर छापी थी कि आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी है. हालांकि संसद में 26 जुलाई को इस बाबत वित्त मंत्री अरुण जेटली से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था. हालांकि उस समय ये जानकारी दी गई थी कि अब तक 2000 रुपये के 3.2 लाख नोटों की छपाई की जा चुकी है.
8 नवंबर को लाया गया था 2000 रुपये का नोट
8 नवंबर को पीएम मोदी ने एतिहासिक ऐलान करते हुए तत्काल प्रभाव से 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान करते हुए 500 और 2000 रुपये के नए नोट लाने की भी घोषणा की थी.
क्यों हुआ 200 रुपये का नोट लाने का ऐलान?
आज ही देश के केंद्रीय बैंक ने देश में 200 रुपये के नए करेंसी नोट लाने की आधिकारिक घोषणा की है. बताया जा रहा है कि 2000 रुपये के नोटों की कमी से मर्चेंट्स और ट्रेडर्स को ट्रांजेक्शन में दिक्कतें हो रही थीं जिसे दूर करने के लिए ही 200 रुपये का नोट लाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.