प्याज की कीमतें देश भर के लोगों को महंगाई के आंसू रुला रही हैं. ऐसे में सरकार ने लोगों को राहत देने का उपाय किया है. सरकारी एजेंसियां कई शहरों में सस्ते भाव पर लोगों को प्याज मुहैया करा रही हैं. अब दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी महज 25 रुपये किलो के भाव पर प्याज उपलब्ध होने जा रहा है. इससे महंगाई से परेशान हो रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है.


त्योहारों में महंगाई बढ़ने का खतरा


बीते एक-दो महीने के दौरान देश भर में प्याज की कीमतें बेतहाशा बढ़ी हैं. देश के कई हिस्सों में प्याज के खुदरा भाव 100 रुपये किलो के करीब पहुंच गए हैं. प्याज की कीमतों में ये तेजी ऐसे समय आई है, जब पूरा देश त्योहारों के जश्न में डूबा हुआ है. इससे त्योहारी सीजन में महंगाई के फिर से बेकाबू होने का खतरा बढ़ गया है. यही कारण है कि सरकार प्याज की कीमतों को काबू करने के लिए हस्तक्षेप कर रही हैं.


मदर डेयरी के सफल स्टोर पर बिक्री


न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के सफल बिक्री केंद्र पर 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से लोगों को प्याज मिलेगा. केंद्र सरकार का कहना है कि प्याज की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों को रियाती दर पर सुरक्षित भंडार से प्याज मुहैया कराए जाएंगे.


इस कारण बढ़ रहे हैं भाव


रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सफल मदर डेयरी में इस सप्ताह के अंत से बफर यानी सुरक्षित भंडार के प्याज की बिक्री शुरू हो जाएगी. खरीफ फसल की आवक में देरी हो रही है, जिसके कारण प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. इससे उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बफर स्टॉक से प्याज की खुदरा बिक्री शुरू की गई है.


अगले सप्ताह से कम हो सकती हैं कीमतें


मंत्रालय के अनुसार, सरकार ने चालू वर्ष के लिए पांच लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाए रखा है. सरकार की योजना अतिरिक्त दो लाख टन का बफर बनाने की है. सरकार का कहना है कि उसके इन कदमों से प्याज की थोक कीमतों में गिरावट का रुख दिख रहा है. सरकार का कहना है कि खुदरा बाजारों में इसका असर दिखने में समय लग रहा है. खुदरा कीमतों में आने वाले सप्ताह से गिरावट की उम्मीद है.


पहले से यहां मिल रहा है लाभ


हैदराबाद कृषि सहकारी संघ तेलंगाना और अन्य दक्षिणी राज्यों में पहले से ही सब्सिडी पर लोगों को प्याज दे रही है. सहकारी एजेंसी एनसीसीएफ और नेफेड भी केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर बफर प्याज की खुदरा बिक्री कर रही हैं. नेफेड ने अब तक 21 राज्यों के 55 शहरों में मोबाइल वैन और स्टेशन आउटलेट सहित 329 खुदरा केंद्र बनाया है. दूसरी ओर एनसीसीएफ ने 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 खुदरा केंद्र शुरू किया है. केंद्रीय भंडार ने भी तीन नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में अपने आउटलेट से प्याज की खुदरा आपूर्ति शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: 80 करोड़ लोगों को पीएम मोदी ने दिया दिवाली का तोहफा, 5 साल तक फ्री में मिलता रहेगा राशन