नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि बैंकिंग प्रणाली के साथ धोखाधड़ी करने वाले धोखेबाजों को सरकार पकड़कर रहेगी. पंजाब नेशनल बैंक और धोखाधड़ी के कथित साजिशकर्ता नीरव मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि बैंकों के मैनेजमेंट तंत्र ने अपने दायित्वों को ठीक से नहीं निभाया है और कसूरवार की पहचान करने में विफल रहा है.


उन्होंने ऑडिटरों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें अपने आप से पूछना चाहिए कि वे अनियमिताओं को क्यों नहीं पकड़ पाते. साथ ही निगरानी करने वाली एजेंसियों से कहा कि उन्हें यह पता लगाने की जरुरत है कि अनियमिताओं को पकड़ने के लिए किस तरह की नई प्रणालियों को अपनाया जाना चाहिए. निगरानी एजेंसियों को यह कोशिश करनी चाहिए कि छुटपुट मामलों को शुरु में ही पकड़ लिया जाए जिससे कि ऐसे मामले बार-बार न हो.


इसके अलावा अरुण जेटली ने कहा कि देश में टैक्सपेयर्स की संख्या और टैक्स वसूली बढ़ी है, लेकिन हम अब भी उस दिन से बहुत दूर है जब हर व्यक्ति अपना पूरा टैक्स चुका रहा होगा.