शेयर बाजार की ऐतिहासिक रैली के बीच आईपीओ बाजार में भी नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. हालिया समय में बाजार में लॉन्च हुए कई आईपीओ को निवेशकों ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है. इसी सप्ताह आए एक एसएमई आईपीओ को तो निवेशकों ने 850 गुना से अधिक सब्सक्राइब कर लिया.


अगले सप्ताह होगी शेयरों की लिस्टिंग


यह आईपीओ है सोलर एनर्जी से जुड़े प्रोडक्ट व सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया का. एसमएमई सेगमेंट में यह आईपीओ 14 जून को खुला और सब्सक्राइब करने के लिए 19 जून तक खुला रहा. अब इसके शेयर सब्सक्राइबर्स के डीमैट अकाउंट में आज 21 जून को क्रेडिट होने वाले हैं. अगले सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार 24 जून को इसके शेयर बाजार पर लिस्ट हो जाएंगे.


छोटा आईपीओ, लेकिन बड़ा लॉट


सोलर एनर्जी सेगमेंट की कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 30.79 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास किया है. इस आईपीओ में कंपनी ने 32 लाख 76 हजार नए शेयरों को जारी किया, जिसके लिए 90 से 94 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. आईपीओ के हर लॉट में कंपनी के 12 सौ शेयर शामिल थे. यानी निवेशकों को इस आईपीओ में पैसे लगाने के लिए कम से कम 1 लाख 12 हजार 800 रुपये की जरूरत पड़ी.


हर कैटेगरी में मिला भारी रिस्पॉन्स


निवेश के लिए जरूरी कम से कम रकम का आंकड़ा लाख रुपये से ज्यादा होने के बाद भी इस आईपीओ को बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. आईपीओ को एनआईआई कैटेगरी में सबसे ज्यादा 1,824.87 गुना सब्सक्राइब किया गया. क्यूआईबी कैटेगरी में आईपीओ को 236.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ के लिए बोली लगाने में खुदरा निवेशक भी पीछे नहीं रहे. खुदरा निवेशकों की कैटेगरी में इस आईपीओ को 793.20 गुना बोलियां मिलीं. इस तरह आईपीओ को ओवरऑल 856.21 गुना सब्सक्राइब किया गया.


सोलर सेगमेंट में कंपनी का बिजनेस


जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड 2010 में बनी कंपनी है. यह कंपनी सोलर पैनल और सोलर इन्वर्टर का बिजनेस करती है. कंपनी कमर्शियल और रेसिडेंशियल ग्राहकों को विस्तृत इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रोवाइड करती है. कंपनी इनवर्जी ब्रांड नाम से हाइब्रिड सोलर इनवर्टर और लिथियम फेरो-फॉस्फेट बैटरी बनाती व बेचती है.


ये भी पढ़ें: जेएम फाइनेंशियल पर चला सेबी का डंडा, मार्च 2025 तक नहीं कर सकती ये काम