IPO Allotment Status : इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) से कमाई करने वाले निवेशकों के लिए पिछले साल की तरह यह साल भी बेहद खास होने वाला है. आपको बता दे एग्रो-केमिकल कंपनी जीएसपी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड (GSP Crop Science) अगले साल तक अपना IPO लॉन्च करने जा रही है. 


Target 500 करोड़ रु
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भावेश शाह का कहना है कि कंपनी IPO के माध्यम से 500 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार बना रही है. उन्होंने कहा कंपनी को अपने बिजनेस के विस्तार के लिए फंड चाहिए. वह जल्द ही मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि, “हम आईपीओ के शुरुआती दौर में हैं. आईपीओ से करीब 500 करोड़ रु जुटाए जाएंगे.


नई प्रोडक्शन यूनिट की तैयारी
कंपनी दाहेज (गुजरात) में नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करना है, साथ ही बिजनेस के विस्तार के लिए फंड की जरूरत है. साथ ही नई प्रोडक्शन यूनिट लगाना है. आईपीओ से जुटाए फंड का इस्तेमाल इसमें किया जायेगा. 


IPO के लिए बनाया मार्किट 
कंपनी के होल-टाइम डायरेक्टर तीर्थ शाह का कहना है कि पिछले कुछ सालों में कंपनी के फाइनेंशियल प्रदर्शन में काफी हद तक सुधार हुआ है. अपने विस्तार को और बढ़ाते हुए नए यूनिट की योजनाओं के लिए कंपनी आईपीओ लाने जा रही है. 


1985 में हुई शुरुआत 
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद बेस्ड जीएसपी क्रॉप साइंस कंपनी की शुरुआत 1985 में हुई थी. यह कंपनी टेक्नोलॉजी ग्रेड इनग्रेडिएंट्स बनाती है और कीटनाशकों, जड़ी-बूटियों, इंटरमीडिएट्स, बायोपेस्टिसाइड्स, सीड-ट्रीटमेंट केमिकल और पब्लिक हेल्थ प्रोडक्ट तैयार करती है. 



ये भी पढ़ें-


Indigo Cute Fee: इंडिगो ने अपने यात्री से चार्ज किया क्यूट फीस, सोशल मीडिया पर आई मीम्स का बाढ़!


Business Idea: घर की छत पर शुरू करें यह खास बिजनेस! हर महीने होगी एक्स्ट्रा इनकम