GPT Healthcare IPO: आईएलएस हॉस्पिटल्स ( ILS Hospitals) चेन चलाने वाली कंपनी जीपीटी हेल्थकेयर (GPT Healthcare) आईपीओ ( Intial Public Offering) लेकर आने वाली है. जीपीटी हेल्थकेयर (GPT Healthcare) बाजार से आईपीओ के जरिए 500 करोड़ जुटाने की तैयारी में है. शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी ( SEcurities Exchange Board Of India) ने कंपनी को आईपीओ ( Intial Public Offer) लाने की मंजूरी दे दी है. 


ये भी पढ़ें: Pension Scheme: पति-पत्नी को सलाना 10,000 रुपये पेंशन देने वाली मोदी सरकार की पेंशन योजना से 3.68 करोड़ लोग जुड़े, आपने एनरोलमेंट कराया या नहीं!



सेबी में दाखिल किये गए ड्रॉफ्ट रिपोर्ट के मुताबिक आईपीओ के जरिए जीपीटी हेल्थकेयर 17.5 करोड़ रुपये फ्रेश इक्विटी शेयर्स जारी करेगी, तो कंपनी के प्रोमोटर और निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए 2.98 करोड़ शेयर्स बेचेंगे. प्राइवेट इक्विटी फर्म BanyanTree Growth Capital II LLC आईपीओ के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी. जीपीटी हेल्थकेयर ने अगस्त 2021 में सेबी Securities and Exchange Board of India (Sebi) के पास डीआरएचपी ( Draft Red Herring Prespectus) दाखिल किया था. और 29 दिसंबर को कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई. 


ये भी पढ़ें: Public Privident Fund(PPF): बजट में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में निवेश की लिमिट को सलाना 3 लाख रुपये किया जाए, चार्टेड अकाउंटेंड की संस्था ने दिया सुझाव



आईपीओ से जुटाये गए रकम के जरिए कंपनी मेडिकल इक्विपमेंट ( Medical Equipment) खरीदने के लिए जनरल कॉरपोरेट मकसदों को पूरा करने में खर्च करेगी. मौजूदा समय में जीपीटी संस की जीपीटी हेल्थकेयर (GPT Healthcare) में 67.34 फीसदी हिस्सेदारी है. तो BanyanTree Growth Capital II, LLC की 32.64 फीसदी हिस्सेदारी है. कोलकाता बेस्ड GPT Healthcare मिडसाइज हॉस्पिटल चेन ILS Hospitals के नाम पूर्वी भारत में चलाती है. जीपीटी हेल्थकेयर के पास चार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स हैं जिसकी 556 बेड की क्षमता है. हाल ही में कंपनी ने 50 करोड़ रुपये की लागत से  झारखंड की राजधानी रांची में 140 बेड के अस्पताल के एमओयू किया है. ये अस्पताल का ऑपरेशन 2025  में शुरू होगा.