Adani Group Stocks: अडानी समूह के खिलाफ शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह की कंपनियों के स्टॉक्स में बीते साल जनवरी मार्च 2023 में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. मार्च 2023 में जीक्यूजी का फाउंडर राजीव जैन ने अडानी समूह की चार कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश किया. और महज 10 महीने में राजीव जैन का अडानी समूह की कंपनियों में 1.9 बिलियन डॉलर का निवेश 130 फीसदी के उछाल के साथ 4.3 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है.


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जीक्यूजी पार्टनर्स ने मार्च 2023 में अडानी समूह की चार कंपनियां अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी एनर्जी सोल्यूशंस और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में निवेश किया था. जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 1410.86 रुपये में खरीदा था जो 121 फीसदी के उछाल के साथ 3112 रुपये के हाई पर जा पहुंचा. जीक्यूजी का निवेश 10 महीने में ही डबल हो चुका है. 


जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का स्टॉक 596.20 रुपये में खरीदा था जो अब 1223 रुपये के हाई पर जा पहुंचा. अडानी पोर्ट्स में भी जीक्यूजी के निवेश में 105 फीसदी का उछाल आ चुका है. अडानी एनर्जी सोल्यूशंस का स्टॉक कंपनी ने 668.40 रुपये में खरीदा था जो अब 1184 रुपये में ट्रेड कर रहा है. इस स्टॉक में जीक्यूजी को अपने निवेश पर 77 फीसदी का मुनाफा हो रहा है. अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक कंपनी ने 504.60 रुपये में खरीदा था जो अब 1755 रुपये के हाई पर जा पहुंचा है. सबसे ज्यादा 250 फीसदी का रिटर्न जीक्यूजी को अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक ने दिया है. 


जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी और ग्रीन एनर्जी कंपनी समेत अडानी पावर में 1 बिलियन डॉलर और निवेश किया. अडानी पावर का स्टॉक तब से 80 फीसदी चढ़ चुका है. नवंबर 2023 के अंत तक जीक्यूजी के अडानी समूह के स्टॉक्स में निवेश का वैल्यू 7 बिलियन डॉलर हो चुका है. हाल के दिनों में सुप्रीम कोर्ट के अडानी समूह के पक्ष में आए फैसले और समूह के श्रीलंका में पोर्ट बिजनेस में अमेरिका के समर्थित एजेंसी के 553 मिलियन डॉलर के निवेश के बाद अडानी समूह के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है.  


ये भी पढ़ें 


Home Loan EMI: मुंबई के घर खरीदार आय का 51% होम लोन के ईएमआई भुगतान पर कर रहे खर्च, कर्ज सस्ता होने पर भार होगा कम