एक समय था जब यह समझा जाता था कि निवेश केवल अमीर या मध्यम वर्ग के लोग ही कर सकते हैं. लेकिन, समय के साथ इस सोच में बदलाव आया है. पोस्ट ऑफिस और एलआईसी देश में तमाम ऐसी स्कीम लेकर आती रहती है जिसमें मध्यम और गरीब वर्ग के लोग भी निवेश कर सकते हैं.


आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक स्मॉल सेविंग स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम है ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा. इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें केवल आपको 95 रुपये का निवेश करना होगा. इसमें आपको मनी बैक का भी लाभ मिलेगा.


ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा की जरूरी बातें-
-इस स्कीम में हर दिन केवल 95 रुपये निवेश करके आप मैच्योरिटी पर 14 लाख रुपये का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
-इस स्कीम में निवेश करने पर आपको मना बैक का लाभ मिलता है.
-इस योजना में आप 19 साल से लेकर 45 साल की उम्र तक निवेश कर सकते हैं.
-इस पॉलिसी को 15 या 20 सालों के खरीद सकते हैं.
-अगर आप 40 साल की उम्र में पॉलिसी निवेश करते हैं तो उसकी मैच्योरिटी 20 साल बाद 60 साल की उम्र होगी. वहीं 45 साल की उम्र में पॉलिसी खरीदने पर आपको केवल 15 साल के निवेश करने का मौका मिलेगा.
-अगर आपने 15 साल की पॉलिसी का चुनाव किया है तो 6, 9 और 12 साल पर आपको 20 प्रतिशत मनी बैक मिलेगा. वहीं मैच्योरिटी पर 40 प्रतिशत मनी बैंक मिलेगा.


ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा  देने होगी इतनी किस्त-
अगर आपने 25 साल की उम्र में 20 साल के लिए यह पॉलिसी खरीदी है तो आपको कम से कम 7 लाख का सम इंश्योर्ड मिलेगा. इसकी मैच्योरिटी आपको 45 साल की उम्र में मिलेगी. इसमें आपको हर महीने 2850 रुपये यानी हर दिन 95 रुपये जमा करने होंगे. आप तीन महीने 8,850 रुपये, 6 महीने पर 17,100 रुपये जमा करना होगा. 45 साल की उम्र में आपको पूरे 14 लाख रुपये फायदा मिलेगा. 


ये भी पढ़ें-


कश्मीर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC के इस टूर के साथ प्लान करें ट्रिप, हवाई यात्रा के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं


बेटियों के भविष्य की रहती है चिंता तो सरकार की इस लाडली स्कीम में करें आवेदन, मिलेंगे कई फायदे