LIC की शानदार पॉलिसी, एक बार करें निवेश और फिर जीवन भर पाएं पेंशन, जानें सब कुछ
जीवन अक्षय पॉलिसी भारतीय जीवन बीमा निगम की बेहद मशहूर पॉलिसी थी. शायद इसकी लोकप्रियता ही वह कारण है जिसकी वजह इसे दोबारा शुरू किया गया है.

जीवन अक्षय पॉलिसी भारतीय जीवन बीमा निगम की बेहद मशहूर पॉलिसी थी. शायद इसकी लोकप्रियता ही वह कारण है जिसकी वजह इसे दोबारा शुरू किया गया है. जीवन अक्षय में आपको सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और फिर जीवन भर आपको पेंशन मिलती है.
क्या है जीवन अक्षय पॉलिसी
- यह एक सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है.
- इस पॉलिसी में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
- न्यूनतम 1 लाख रुपये निवेश कर के इसे शुरू किया जा सकता है.
- 1 लाख रुपये निवेश करने पर आपको सालाना 12 हजार रुपये पेंशन मिलेगी.
- अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है
- जिनकी उम्र 30 साल से लेकर 85 साल के बीच है वे इस पॉलिसी को ले सकते हैं.
आपको पॉलिसी की रकम कैसे चाहिए, इसके लिए आप 10 विक्लपों में कोई एक चुन सकते हैं. इस पॉलिसी में एक ही परिवार के दो लोगों, एक ही परिवार के वंशजों (दादा-दादी, माता-पिता, बच्चे, नाती-पोते), पति-पत्नी या भाई-बहन के बीच ज्वाइंट लाइफ एन्युटी भी ली जा सकती है.
पेंशन का भुगतान
- पेंशन का भुगतान आपको कुल 4 तरीकों से किया जा सकता है.
- पहला- सालाना पेंशन
- दूसरा-आपको छमाही पेंशन
- तीसरा-तिमाही पेंशन
- चौथा-मासिक पेंशन
आपको जितनी भी पेंशन की जरूरत हो उस हिसाब से दिए गए विकल्पों में से चुनें और उसके आधार पर जितनी रकम निवेश करने की जरूरत हो उतनी रकम निवेश करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
