Greenchef Appliances IPO: ग्रीनशेफ अप्लायंसेज (Greenchef Appliances) का आईपीओ इस हफ्ते बाजार में दस्तक देने जा रहा है. शुक्रवार 23 जून को आईपीओ खुलेगा और निवेशक 27 जून तक आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं. 22 जून को आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए खुलेगा. 


ग्रीनशेफ अप्लायंसेज का स्टॉक एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) पर लिस्ट होगा जहां छोटे और मझोले एंटरप्राइजेज ( Medium and Small Enterprises) की लिस्टिंग होती है. कंपनी अपने आईपीओ में 61.63 लाख शेयर्स जारी कर रही है. आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर बैंड के मुताबिक कंपनी बाजार से 53.62 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. कंपनी ने 82 से 87 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड ( IPO Price Band) फिक्स किया है. 


आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी की स्थापना के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर ( Capital Expenditure) के तौर पर खर्च करेगी. साथ ही फैक्टरी बिल्डिंग, वर्किंग कैपिटल जरुरतों और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों पर रकम को खर्च किया जाएगा.  


ग्रीनशेप अप्लायंसेज 20 प्रकार के किचन सोल्यूशन तैयार करने के साथ ही मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग भी करती है. कंपनी पे पांच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स है जिसमें चार कर्नाटक में और एक हिमाचल प्रदेश में मौजूद है. 


ग्रीनशेप अप्लायंसेज कंपनी के वित्तीय परफॉरमेंस पर नजर डालें तो 2022-23 के पहले नौ महीनों में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू (Revenue From Operation) 254.82 करोड़ रुपये रहा था तो नेट प्रॉफिट ( Net Profit) 10.21 करोड़ रुपये रहा है. हेम सिक्योरिटिज आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर है. 


मंगलवार को एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries) का आईपीओ आज से खुला है. पहले दिन आईपीओ 7 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी 150 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाने जा रही है और 555 - 585 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया गया है. फिलहाल ग्रे मार्केट में आईपीओ 25 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है. कंपनी भैंस की मीट एक्सपोर्ट करने वाली टॉप तीन कंपनियों में से एक है. 


ये भी पढ़ें 


GST Council Meeting: फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम पर नकेल कसने के लिए जीएसटी काउसिल की बैठक में बड़ा फैसला संभव!


(