IPO Market: इन दिनों आईपीओ मार्केट गुलजार है. साल 2023 से ही शेयर मार्केट में छोटी-बड़ी कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ चुकी हैं. इन्हें मार्केट में निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस भी मिला है. यही वजह है कि साल 2024 में भी मेनबोर्ड और एसएमई आईपीओ का आना लगा हुआ है. आज हम आपको ऐसी एक कंपनी के आईपीओ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने मार्केट में धूम मचा दी है. इस कंपनी के आईपीओ को लोगों को इतना पसंद किया कि यह 730 गुना सब्सक्राइब हो गया. इस तरह से ग्रीन हाई टेक कंपनी का आईपीओ इतिहास में अपना नाम लिखवा चुका है. 


पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स ट्रेडर कंपनी है ग्रीन हाई टेक वेंचर्स


वाराणसी स्थित ग्रीन हाई टेक वेंचर्स (Greenhitech Ventures) एक पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स ट्रेडर कंपनी है. कंपनी के आईपीओ पर निवेश करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल थी. इसे 12 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था. बीएसई वेबसाइट के अनुसार, कंपनी ने आईपीओ में 12.6 लाख इक्विटी शेयर उतारे थे. मगर, निवेशकों का उत्साह इतना था कि वो इसके 91.94 करोड़ इक्विटी शेयर पर दाव लगा चुके हैं. निवेशकों ने आखिरी दिन तक यह 729.67 गुना सब्सक्राइब हो चुका था.


इंस्टीटूशनल और नॉन इंस्टीटूशनल इनवेस्टर्स ने 942.6 गुना सब्सक्राइब किया


इंस्टीटूशनल और नॉन इंस्टीटूशनल इनवेस्टर्स ने इस आईपीओ पर सबसे ज्यादा पैसा लगाया है. उन्होंने इस आईपीओ को 942.6 गुना सब्सक्राइब किया है. रिटेल इनवेस्टर्स ने इसे 597.41 गुना सब्सक्राइब किया है. ग्रीन हाई टेक वेंचर्स के आईपीओ को पहले दिन से ही निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिलने लगा था. यह पहले दिन 15 गुना और दूसरे दिन 103.8 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था. यह कंपनी आईपीओ के जरिए 6.3 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह फिक्स प्राइस इश्यू था. कंपनी के इश्यू में कीमत 50 रुपये प्रति शेयर रखी गई थी.


आईपीओ का एलॉटमेंट 18 अप्रैल को किया जाएगा


आईपीओ से आए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी. बचे हुए पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों की पूर्ती के लिए किया जाएगा. इस आईपीओ का एलॉटमेंट 18 अप्रैल को किया जाएगा. साथ ही शेयर ट्रांसफर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 19 अप्रैल को हो जाएंगे. बीएसई एसएमई पर इसके शेयरों की ट्रेडिंग 22 अप्रैल से होगी.


ये भी पढ़ें 


Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया दुबई का वीडियो, भिड़ गए जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ