Multibagger Stocks: शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक्स ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को सिर्फ 5 सालों में 9300 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का नाम जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas share) है. कंपनी के शेयर्स ने निवेशकों को मोटा मुनाफा कराया है.
9300 फीसदी की आई तेजी
आपको बता दें पिछले 5 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 6 रुपये से बढ़कर 565 रुपये हो गया है. इस अवधि में कंपनी के शेयरों में 9300 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.
नए साल की शुरुआत से हो रही बिकवाली
इस मल्टीबैगर स्टॉक में नए साल की शुरुआत से ही बिकवाली देखने को मिल रही है. पिछले एक महीने में यह स्टॉक करीब 5 फीसदी तक लुढ़क गया है. वहीं, YTD समय में यह मल्टीबैगर स्टॉक 2022 में 14 फीसदी के नुकसान के साथ 655 रुपये से फिसल कर 565 के लेवल तक पहुंच गया. इसके अलावा अगर पिछले 6 महीनों की बात करें तो इस स्टॉक का प्राइस 210 रुपये से बढ़कर 565 के लेवल पर पहुंच गया है. इस दौरान स्टॉक में 170 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
94 फीसदी बढ़ा कंपनी का शेयर
पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 125 रुपये के लेवल से बढ़कर 565 रुपये के लेवल तक बढ़ गया है. इस अवधि में कंपनी के स्टॉक में लगभग 345 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. इसी तरह पिछले 5 सालों में यह स्टॉक 6 रुपये के लेवल (7 अप्रैल 2017 को बीएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर 565 रुपये के लेवल (8 अप्रैल 2022 को बीएसई पर बंद कीमत) हो गया है. इन 5 सालों में कंपनी के शेयर में 94 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
1 लाख बन गए 4.45 लाख
अगर किसी निवेशक ने महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था, तो उसका 1 लाख आज 95 लाख हो गया होता जबकि यह YTD समय में 86 लाख हो गया होता. हालांकि, अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो मल्टीबैगर स्टॉक की वैल्यु आज 1 लाख से 2.70 लाख हो गई होती. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस काउंटर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 4.45 लाख हो जाता.
5 साल में एक लाख बन जाते 94 लाख
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 94 लाख हो जाता.
कितना है रिकॉर्ड और निचला स्तर?
जीआरएम ओवरसीज शेयरों का मौजूदा मार्केट प्राइस 3,390 करोड़ रुपये है और इसका बुक वैल्यू प्रति शेयर 22.55 है. शुक्रवार को इसकी ट्रेड वॉल्युम 30,822 थी, जो इसके 20 दिनों के औसत व्यापार मात्रा 26,888 से थोड़ा अधिक है. इसका 52-हफ्तों का रिकॉर्ड लेवल 935.40 रुपये प्रति शेयर है. वहीं, इसका निचला स्तर 113.93 रुपये प्रति शेयर है.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan Scheme को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, दी यह बड़ी जानकारी, जल्दी से आप भी करा लें रजिस्ट्रेशन