Direct Tax Collections: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के लिहाज से वित्त वर्ष 2024-25 की अब तक की अवधि शानदार रही है. 17 जून 2024 तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 4,62,664 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि में 3,82,414 करोड़ रुपये रहा था. यानि ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में मौजूदा वर्ष में 22.19 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. जबकि नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में  20.99 फीसदी का उछाल रहा है. 


वित्त मंत्रालय ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का प्रॉविजनल डेटा जारी करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 17 जून 2024 तक 4,62,664 करोड़ रुपये रहा है. जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 3,82,414 करोड़ रुपये रहा था. बीते वर्ष के मुकाबले डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 20.99 फीसदी का इजाफा हुआ है. 53,322 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड अब तक जारी किया जा चुका है जो कि बीते वित्त वर्ष के समान अवधि में जारी रिफंड से 33.70 फीसदी ज्यादा है.  






प्रॉविजनल डेटा के मुताबिक रिफंड को एडजस्ट करने से पहले ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन वित्त वर्ष 2024-25 में 5,15,986 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि में 4,22,295 करोड़ रुपये रहा था. यानि पिछले के मुकाबले इस वर्ष ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 22.19 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. जिसमें कॉरपोरेट टैक्स 2,26,280 करोड़ रुपये, पर्सनल इनकम टैक्स जिसमें सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स भी शामिल है वो मिलाकर 2,88,993 करोड़ रुपये कलेक्शन रहा है. डेटा के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 में एडवांस टैक्स कलेक्शन 27.34 फीसदी के उछाल के साथ 1,48,823 करोड़ रुपये रहा है. जबकि टीडीएस 3,24,787 करोड़ रुपये, सेल्फ-एसेसमेंट टैक्स 28,471 करोड़ रुपये, रेग्यूलर एसेसमेंट टैक्स 10,920 करोड़ रुपये और माइनर हेड के भीतर आने वाले टैक्स कलेक्शन 2985 करोड़ रुपये रहा है. डेटा के मुताबिक 17 जून तक 1,48,823 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स वसूली हुआ है जो पिछले वर्ष के समान अवधि में 1,16,875 करोड़ रुपये रहा था.  


ये भी पढ़ें 


156 प्रचंड हेलीकॉप्टर के टेंडर मिलने पर रॉकेट बना HAL का शेयर, ऑलटाइम हाई पर कर रहा ट्रेड