डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2024-25 में 24% के उछाल के रहा 8.13 लाख करोड़ रुपये, इनकम टैक्स कलेक्शन में 23% का उछाल
Securities Transaction Tax: शेयर बाजार (Stock Market) में ट्रेडिंग पर लगने वाले सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स से सरकार को होने वाली कमाई में 111 फीसदी की बढ़ोतरी आई है.
![डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2024-25 में 24% के उछाल के रहा 8.13 लाख करोड़ रुपये, इनकम टैक्स कलेक्शन में 23% का उछाल Gross Direct Tax Collections Increases By 24 Percent To 8.13 Lakh Crore 1.20 Lakh Crore Refund Issued डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2024-25 में 24% के उछाल के रहा 8.13 लाख करोड़ रुपये, इनकम टैक्स कलेक्शन में 23% का उछाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/f6fdd27b544112630132a06d3cb1e7271723475560723267_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Direct Tax Collections: वित्त वर्ष 2024-25 में ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Gross Direct Tax Collection) 23.99 फीसदी के उछाल के साथ 8,13,170 करोड़ रुपये रहा है जबकि रिफंड ( Refund) जारी करने के बाद नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन ( Net Direct Tax Collection) 22.48 फीसदी के उछाल के साथ 6,92,987 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5,65,815 करोड़ रुपये रहा था.
वित्त मंत्रालय ( Finance Ministry) ने वित्त वर्ष 2024-25 में 11 अगस्त, 2024 तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शंस का डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक ग्रॉस टैक्स कलेक्शन 23.99 फीसदी के उछाल के साथ 8,13,170 करोड़ रुपये रहा है जिसमें कॉरपोरेट टैक्स का कलेक्शन ( Corporate Tax Collection) 3,08,061 करोड़ रुपये, पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन ( Personal Income Tax Collection) 4,81,876 करोड़ रुपये, सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स ( Securities Transaction Tax) 21,599 करोड़ रुपये और 1634 करोड़ रुपये दूसरे टैक्स से प्राप्त हुआ है जिसमें फ्रिंज बैनेफिट टैक्स, वेल्थ टैक्स, बैंकिंग कैश ट्रांजैक्शन टैक्स, होटल रिसिप्ट टैक्स, इंटरेस्ट टैक्स, एक्सपेंडिचर टैक्स, एस्टेट ड्यूटी और गिफ्ट टैक्स शामिल है. इस अवधि में 1,20,183 करोड़ रुपये रिफंड जारी किया गया है जिसके बाद नेट टैक्स कलेक्शन 6,92,987 करोड़ रुपये पर आ गया है.
Data on Direct Tax (DT) collections for FY 2024-25 as on 11.08.24 has been released.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) August 12, 2024
The data is available on the national website of Income Tax Department at the following link: https://t.co/ynmEUdVFyx@nsitharamanoffc@officeofPCM@FinMinIndia@PIB_India
वित्त वर्ष 2023-24 में 6,55,843 करोड़ रुपये ग्रॉस टैक्स कलेक्शन रहा था और 90,028 करोड़ रुपये का रिफंड जारी करने के बाद नेट कलेक्शन 5,65,815 करोड़ रुपये रहा था. जिसमें कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन 2,52,574 करोड़ रुपये और पर्सनल इनकम टैक्स 3,91,628 करोड़ रुपये और एसटीटी के जरिए 10,234 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है.
वित्त वर्ष 2024-25 में पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन में वित्त वर्ष 2023-24 में इसी अवधि में 23.04 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन करीब 22 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. शेयर बाजार (Stock Market) में ट्रेडिंग पर लगने वाले सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स से सरकार को होने वाली कमाई में दोगुना उछाल देखने को मिला है. एसटीटी कलेक्शन में 111 फीसदी की बढ़ोतरी आई है जो इस बात की तस्दीक करता है कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग में भारी बढ़ोतरी आई है जिनका नतीजा है कि बाजार में रिकॉर्ड तेजी पिछले दिनों देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें
सस्ता होगा कर्ज! महंगाई दर 5 साल के निचले स्तर पर, RBI के टोलरेंस बैंड के नीचे आई 3.54% पर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)