बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम दिसंबर में 7.3 फीसदी बढ़कर 18,953 करोड़ रुपये रहा
Gross Premium of Companies: साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष लिखित प्रीमियम दिसंबर, 2021 में 7.3 फीसदी बढ़कर 18,953.09 करोड़ रुपये हो गया.
Gross Premium of Companies: साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष लिखित प्रीमियम दिसंबर, 2021 में 7.3 फीसदी बढ़कर 18,953.09 करोड़ रुपये हो गया. बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा (IRDAI) ने सोमवार को दिसंबर के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले दिसंबर, 2020 में साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 17,662.32 करोड़ रुपये रहा था.
इरडा ने दी जानकारी
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के मुताबिक, दिसंबर, 2021 में देश में सक्रिय 24 सामान्य बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम 16,109.62 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि के 15,463.51 करोड़ रुपये से 4.2 फीसदी अधिक है.
जारी की रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, पांच एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का दिसंबर, 2021 में सकल प्रीमियम 1,740.15 करोड़ रुपये रहा जो दिसंबर, 2020 के 1,325.03 करोड़ रुपये की तुलना में 31.3 प्रतिशत अधिक है. दो विशेषीकृत सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों भारतीय कृषि बीमा कंपनी और ईसीजीसी लिमिटेड के सकल प्रीमियम में पिछले महीने 26.3 फीसदी का उछाल देखा गया. यह एक साल पहले के 873.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,103.33 करोड़ रुपये रहा.
31 कंपनियों का सकल प्रीमियम
साधारण बीमा क्षेत्र की सभी 31 कंपनियों का सम्मिलित सकल प्रीमियम अप्रैल-दिसंबर, 2021 के दौरान 1,61,081.60 करोड़ रुपये रहा. यह एक साल पहले की समान अवधि के 1,44,879.54 करोड़ रुपये की तुलना में 11.18 फीसदी अधिक है.
प्राइवेट कंपनियों का हाल
प्राइवेट बीमा कंपनियों में एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ की नई प्रीमियम आय 55.67 फीसदी बढ़कर 2,973.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एसबीआई लाइफ की नई प्रीमियम आय 26.72 फीसदी बढ़कर 2,943.09 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ की नई प्रीमियम आय दिसंबर 2020 की तुलना में 6.02 फीसदी गिरकर 1,380.93 करोड़ रुपये पर आ गई. इसी तरह कोटक महिंद्रा लाइफ, ऐगॉन लाइफ, फ्यूचर जनरली की नई प्रीमियम आय भी घटी है.
यह भी पढ़ें:
Domestic Flight: दिसंबर महीने में जमकर लोगों ने किया हवाई सफर, यात्रियों की संख्या 111 लाख पहुंची
SEBI ने सोने के कारोबार के लिए गोल्ड एक्सचेंज का नया फ्रेमवर्क जारी किया