Core Sector Growth: 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट अगस्त में 3.3 फीसदी बढ़ी, पिछले 9 महीने में रही सबसे कम
Core Sector: 8 बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली की उत्पादन वृद्धि अप्रैल-अगस्त के दौरान 9.8 प्रतिशत थी.
![Core Sector Growth: 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट अगस्त में 3.3 फीसदी बढ़ी, पिछले 9 महीने में रही सबसे कम Growth rate of eight core sector slows to 3.3% in August Core Sector Growth: 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट अगस्त में 3.3 फीसदी बढ़ी, पिछले 9 महीने में रही सबसे कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/71f67c54a4a5b0b46702ca83397af50c1664548580809504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Core Growth Sector Rate Update : केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 8 प्रमुख बुनियादी ढांचागत क्षेत्रों का उत्पादन अगस्त महीने में 3.3 प्रतिशत बढ़ा है. बीते 9 महीने में यह सबसे कम वृद्धि है. पिछले वर्ष इस अवधि में 12.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. पिछला निचला स्तर नवंबर 2021 में 3.2 प्रतिशत था. पिछला निचला स्तर नवंबर 2021 में 3.2 प्रतिशत था।
ये हैं 8 कोर इंडस्ट्री
आपको बता दे कि 8 बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली की उत्पादन वृद्धि अप्रैल-अगस्त के दौरान 9.8 प्रतिशत थी. ये 1 वर्ष पहले यह 19.4 प्रतिशत थी.
बजटीय अनुमान का 37.2 फीसदी
राजकोषीय घाटा सरकार के बाजार से लिये गये कर्ज की स्थिति को बताता है. महालेखा नियंत्रक (सीजीए) के आंकड़ों के अनुसार, टैक्स समेत सरकार की कुल प्राप्तियां 8.48 लाख करोड़ रुपये रहीं हैं. यह 2022-23 के लिये बजटीय अनुमान का 37.2 प्रतिशत है. 1 साल पहले 2021-22 की इसी अवधि में कुल प्राप्ति बजटीय अनुमान की 40.9 प्रतिशत थी.
राजस्व संग्रह 7 लाख करोड़ रु
मालूम हो कि कर राजस्व संग्रह 7 लाख करोड़ रुपये रहा. यह चालू वित्त वर्ष के बजटीय अनुमान का 36.2 प्रतिशत रहा. केंद्र सरकार का कुल व्यय अप्रैल-अगस्त के दौरान 13.9 लाख करोड़ रुपये रहा जो बजटीय अनुमान का 35.2 प्रतिशत है. यह बीते वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में 36.7 प्रतिशत था.
GDP में बढ़ोतरी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई के बाद से मॉनिटरी पॉलिसी में आक्रामक रुप से सख्ती की है. सूत्रों के अनुसार RBI आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहने का अनुमान है. RBI ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत के ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 7 फीसदी कर दिया है. इससे पहले 7.2 फीसदी था. जून तिमाही के दौरान जीडीपी में 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जो इसकी पिछली तिमाही में 4.1 फीसदी था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)