Groww ऐप हुआ डाउन, ट्रेडर्स ने एक्स पर की शिकायतों की बौछार
Groww App Down: मंगलवार की सुबह से ही ऑनलाइन फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म ग्रो के यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि ऐप में लॉगिन नहीं हो पा रहा.

Groww App Down: ऑनलाइन फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म ग्रो के यूजर्स को आज सुबह से ऐप में लॉगिन करने में समस्या आ रही है। मंगलवार की सुबह ग्रो ऐप के यूजर्स ने ट्विटर (x.com) पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तमाम ट्वीट किए। एक यूजर ने कहा, 'सुबह से ही मेरा ग्रो ऐप नहीं खुल रहा. मेरा ओपन पोजिशन एक्सपायर होने वाला है. मेरे नुकसान की भरपाई कौन करेगा?'
Today, my grow app is not open since the market opened, my watchlist was not open two days ago, my open positions are about to expire, who will pay my losses? @NSEIndia @NSE_BSE_News @BSEIndia @ZeeBusiness#groww @_groww pic.twitter.com/lLCtOZYCqp
— Dipak kushwaha (@imdipak_k) January 23, 2024
दूसरे यूजर ने ग्रो, एनएसई और बीएसई को एक्स पर टैग करते हुए लिखा कि 30 मिनट से कुछ गलत चल रहा है, ये क्या है? मैं ट्रेड नहीं कर सकता. मेरे नुकसान की भरपाई कौन करेगा?
@_groww i am not able to login to my account. https://t.co/9MyBPlkCqz pic.twitter.com/rJ7H2ZPWzu
— aditya mani (@PhalaneMani) January 23, 2024
पार्थ डाबी नाम के यूजर ने ट्वीट किया कि 'Groww ऐप और उसकी वेबसाइट सुबह से काम नहीं कर रही है. कई बार प्रयास कर चुका हूं, वेबसाइट भी ट्राई कर के देख लिया. ग्रो ऐप भी काम नहीं कर रहा. ऐसा लगता है कि उनका प्रोडक्शन सर्वर डाउन है. कृपया इसे जल्द ठीक करवाएं.'
Groww app / websdite is not working @_groww
— Parth Dabhi (@parthjdabhi) January 23, 2024
Tried many times, and did use the website even GROWW app is also NOT WORKING. Looks like their production server is down. Please fix ASAP. #groww #Serverdown #StockMarket@_groww@CdslIndia#cdslindia #rbi@BSEIndia@NSEIndia pic.twitter.com/YqbjzBlM5m
एक अन्य ग्रो यूजर ने शिकायत की कि पिछले 2 घंटे से ग्रो ऐप डाउन है. इस कारण हमारे जो पैसे डूबे हैं, उसके लिए कौन जिम्मेदार है? इस यूजर ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) से भी गुहार लगाई है कि इन वजहों से निवेशकों को जो नुकसान होता है उसके लिए कदम उठाए जाएं.
@_groww app is down from last 2 hours...what will happen for our money which is lost due to this ....@SEBI_India please take action in the interest of investors
— vinay jain (@VINAYGADHIYA) January 23, 2024
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर Groww ने यूजर्स को दिलासा देते हुए कहा है कि इस असुविधा के लिए हमें अफसोस है. तकनीकी खामी को ठीक करने में हमारी टीम लगी हुई है. आपके धैर्य की हम सराहना करते हैं, हम जल्द ही सामान्य परिचालन बहाल करेंगे. आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद.
Hello!
— Groww (@_groww) January 23, 2024
We apologize for the inconvenience. Our team is addressing a technical issue and working to resolve it promptly. Your patience is highly appreciated, and we'll be back to normal operations shortly. Thank you for your understanding.
Team Groww.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

