नई दिल्लीः देश में जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार खुले शेयर बाजार ने जीएसटी का खुलकर स्वागत किया. आज जीएसटी लागू होने के बाद बाजार में शानदार उत्साह देखा गया और इसके बाद आज कारोबार में जबर्दस्त तेजी के साथ बंद मिला. आज निफ्टी 9600 के ऊपर जाकर बंद होने में कामयाब रहा जो 22 जून के बाद पहली बार हुआ है. पिछले कुछ दिनों से कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते स्टॉक मार्केट में गिरावट आ रही थी पर आज जीएसटी लागू होने के चलते निवेशकों ने अच्छी खरीदारी की और बाजार 1 फीसदी ऊपर रहा.


कैसी रही बाजार की चाल
हफ्ते और जुलाई महीने के पहले कारोबारी सत्र में आज बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 300 अंकों की उछाल के साथ करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 31221.62 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं आज एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 94.10 अंक यानी 1 फीसदी की उछाल के साथ 9,615 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. जीएसटी का फायदा सबसे ज्यादा एफएमसीजी सेक्टर को होने की उम्मीद है और इसी के चलते सबसे ज्यादा एफएमसीजी सेक्टर 3.87 फीसदी की जबर्दस्त तेजी के साथ बंद हुआ है. कंज्यूमर शेयरों में 1.78 फीसदी की मजबूती देखी गई. वहीं मेटल शेयरों में 1.84 फीसदी और रियलटी शेयरों में 1.4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. ऑटो सेक्टर में 1.33 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 14 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है और 34 शेयरों में हरे निशान पर कारोबार बंद हुआ है. 1 शेयर टाटा पावर का सपाट बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा भारती इंफ्राटेल में 6.26 फीसदी, आईटीसी 5.92 फीसदी, हिंडालको में 3.14 फीसदी और आयशर मोटर्स में 2.55 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. वेदांता में 2.11 फीसदी और मारुति में करीब 2 फीसदी की तेजी पर बंद मिला है.



क्यों दिखी ITC में जोरदार तेजी
देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी के शेयर में तेजी की बड़ी वजह जीएसटी के तहत सिगरेट पर लगने वाले अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी में दी गई छूट है.


ट्रेडबुल्स के डायरेक्टर और सीओओ ध्रुव देसाई ने बताया, "जीएसटी लागू होने से एफएमसीजी शेयरों में तेजी आई है, खासतौर से आईटीसी के शेयरों में इसलिए तेजी आई है, क्योंकि सिगरेट पर अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी हटा ली गई है. असंगठित क्षेत्र से संगठित क्षेत्र में बदलाव से एफएमसीजी कंपनियों को फायदा होगा. आईटीसी में तेजी की पहले से ही उम्मीद थी. जीएसटी के अंतर्गत सिगरेट पर टैक्स कम हुआ है, जिसके चलते एफएमसीजी शेयर पॉजिटिव रुझान दिखा रहे हैं."

आपको काम की कुछ और खबरें


रेलवे लाएगा इकोनॉमी AC कोचः किराया थर्ड एसी से कम पर फैसिलिटी पूरी

सातवें वेतन आयोग से कुछ समय के लिए बढ़ेगी महंगाई !

GST को लेकर सात बड़ी अफवाहों की सच्चाई

हीरो मोटो कॉर्प ने GST का फायदा देने के लिए कीमतों में की कटौती

GST EFFECT: बिजली से चलने वाले घरेलू सामान अब कराएंगे जेब ढीली