GST Collection: देश में जीएसटी कलेक्शन में लगातार तेजी आती जा रही है और इस साल के नवंबर में ये 1.31 लाख करोड़ यानी 1,31,526 करोड़ रुपये पर आया है. ये जीएसटी लागू होने के बाद अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है. पिछले साल नवंबर के मुकाबले देखें तो ये 25 फीसदी ज्यादा है और 2019-20 के नवंबर के मुकाबले देखें तो 27 फीसदी ज्यादा है.


नवंबर में GST कलेक्शन का आंकड़ा
नवंबर 2021 में GST (वस्तु एवं सेवा कर) संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये पर आया है और इसमें CGST का हिस्सा 23,978 करोड़ रुपये रहा है. वहीं SGST का हिस्सा 31,127 करोड़ रुपये रहा है. IGST की बात करें तो 66,815 करोड़ रुपये पर आया है जिसमें वस्तुओं के आयात पर मिले 32,165 करोड़ रुपये की रकम शामिल है. इसके अलावा इसमें सेस से मिली 9606 करोड़ रुपये की रकम शामिल है. 


अक्टूबर में इतना था जीएसटी कलेक्शन
अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये आया था और अब नवंबर में आया 1.31 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन लगातार 2 महीनो में 1.30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का अमाउंट है और ये दिखाता है कि सरकार को जीएसटी से होने वाली आय लगातार बढ़ रही है. 


वित्त मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा
वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों को ट्वीट के माध्यम से दिखाया और बताया कि ये पिछले महीने (अक्टूबर) के जीएसटी संग्रह से ज्यादा रहा है और अब तक की दूसरी सबसे बड़ी जीएसटी वसूली साबित हुई है.







 


सरकार ने राज्यों को जारी की जीएसटी मुआवजे की इतनी रकम
केंद्र सरकार ने जीएसटी मुआवजे के रूप में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 17,000 करोड़ रुपये की रकम 3 नवंबर 2021 को जारी की है. 


लगातार दूसरी सबसे बड़ी वसूली पर उम्मीद से कम रहा कलेक्शन
बीते हफ्ते में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने उम्मीद जताई थी कि नवंबर में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा सकता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका. अब तक की सबसे ज्यादा जीएसटी वसूली इसी साल अप्रैल 2021 में हुई थी जो 1.42 लाख करोड़ रुपये पर थी. 


यह भी पढ़ें: 


1 December 2021: झटका! माचिस की डिब्बी से लेकर गैस सिलेंडर और टीवी देखना हो गया महंगा, जानें किस-किस के दाम बढ़े?


Bank Holidays December 2021: दिसंबर महीने में 16 दिन बैंकों में नहीं होगा काम, चेक करें आपके शहर में किस-किस दिन बंद हैं बैंक