GST Collection: मार्च में GST से सरकार को छप्परफाड़ कमाई, रिकॉर्ड 1.42 लाख करोड़ रुपये रहा टैक्स कलेक्शन
GST Collection at Record High: मार्च में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर आ गया है और इसने अब तक का सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन हासिल किया है.
GST Collection: देश में जीएसटी कानून लागू होने के बाद अब तक का रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन मार्च 2022 में आया है. वित्त वर्ष 2021-22 के आखिरी महीने यानी मार्च 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.42 लाख करोड़ रुपये यानी 1,42,095 करोड़ रुपये पर आया है. ये किसी एक महीने में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कर संग्रह है.
वित्त मंत्रालय ने अब से कुछ देर पहले अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर आया है और इसने जनवरी 2022 के अपने 1,40,986 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
जानें पूरा टैक्स कलेक्शन
मार्च 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन राजस्व 1,42,905 करोड़ रुपये रहा जिसमें सीजीएसटी का हिस्सा 25,830 करोड़ रुपये है और एसजीएसटी 32,378 करोड़ रुपये रहा है. आईजीएसटी का कलेक्शन 39,131 करोड़ रुपये रहा है और सेस का योगदान 9417 करोड़ रुपये का रहा है. इसमें 981 करोड़ रुपये का कलेक्शन सामान के आयात पर हासिल किया गया है. ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन अब तक के सर्वाधिक उच्च स्तर पर रहा है और इसने जनवरी के 1,40,986 करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई कलेक्शन के आंकड़े को पछाड़ दिया है.
साल दर साल आधार पर अच्छी-खासी बढ़ोतरी
साल दर साल आधार पर भी जीएसटी कलेक्शन में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी गई है और ये पिछले साल के समान महीने यानी मार्च 2021 के कलेक्शन के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा है. वहीं मार्च 2020 के जीएसटी संग्रह के मुकाबले 46 फीसदी ज्यादा है.
ई-वे बिल में भी हुआ इजाफा
मार्च 2022 के दौरान सामान के इंपोर्ट से आने वाला राजस्व 25 फीसदी ज्यादा था और घरेलू ट्रांजेक्शन से आने वाला राजस्व जिसमें सेवाओं का आयात भी शामिल है उसमें 11 फीसदी का इजाफा पिछले साल के समान महीने के मुकाबले देखा गया. कुल ई-वे बिल की बात की जाए तो जनवरी 2022 में ये 6.88 करोड़ थे और फरवरी 2022 में ये आंकड़ा 6.91 करोड़ पर आ गया है. फरवरी का महीना छोटा होने के बावजूद ई-वे बिल्स में बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि देश में कारोबारी गतिविधियां तेज रफ्तार पकड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें