चालू वित्त वर्ष में माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी से सरकार की शानदार कमाई लगातार जारी है. वित्त वर्ष के दौरान लगातार तीसरे महीने भी जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी दर्ज की गई. जून महीने के दौरान जीएसटी से हुए कलेक्शन का आंकड़ा 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा.


सूत्रों के हवाले से कलेक्शन का आंकड़ा


विभिन्न मीडिया रपटों में सूत्रों के हवाले से जीएसटी कलेक्शन का यह आंकड़ा दिया जा रहा है. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक आधिकारिक सूत्र ने जून महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.74 लाख करोड़ रुपये या 20.86 बिलियन डॉलर रहने की जानकारी दी है. आम तौर पर हर महीने की पहली तारीख को उससे पहले वाले महीने के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए जाते हैं. हालांकि इस बार शाम साढ़े जब तक आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए थे.


अप्रैल में बना था जीएसटी का महारिकॉर्ड


जून महीने का कलेक्शन एक महीने पहले की तुलना में हल्का ज्यादा है. इससे पहले मई महीने के दौरान जीएसटी कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा था. मई महीने के दौरान जीएसटी के कलेक्शन में सालाना आधार पर 10 फीसदी की तेजी आई थी. उससे पहले चालू वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल 2024 में जीएसटी कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बन गया था, जब पहली बार आंकड़ा 2 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया था. अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 12.4 फीसदी बढ़कर 2.10 लाख करोड़ रुपये हो गया था.


पहली तिमाही में जीएसटी से हुई इतनी कमाई


चालू वित्त वर्ष की बात करें तो जून लगातार तीसरा ऐसा महीना रहा है, जब जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर तेजी आई है. साल भर पहले यानी जून 2023 में सरकारी खजाने को जीएसटी से 1.61 लाख करोड़ रुपये मिले थे. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के तीन महीनों में सरकार को जीएसटी से कुल 5.57 लाख करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.


जीएसटी लागू होने के हुए 7 साल पूरे


जीएसटी का यह आंकड़ा ऐसे समय आया है, जब आज ही नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को लागू होने के सात साल पूरे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बड़े वित्तीय सुधारों में जीएसटी को एक माना जाता है. तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में नई कर व्यवस्था यानी जीएसटी को आज ही के दिन 2017 में लागू किया गया था. 


ये भी पढ़ें: साल भर से ज्यादा बीता समय, अभी भी लोगों के पास पड़े हैं 7,500 करोड़ से ज्यादा के 2000 रुपये वाले नोट