GST Collection: चालू वित्त वर्ष में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी से सरकार को अच्छी कमाई हुई है. जून महीने के दौरान जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा है. जून में जीएसटी कलेक्शन 7.7 फीसदी बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये से रही है. हालांकि ये 3 साल में पहला मौका है जब जीएसटी कलेक्शन का ग्रोथ रेट दहाई अंक से कम रहा है. 3 वर्षों में पहला मौका है जब सिंगल डिजिट रेट से जीएसटी संग्रह बढ़ा है.
मंथली जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े आधिकारिक रूप से आने हुए बंद- सूत्र
ऐसा पहली बार हुआ कि वित्त मंत्रालय ने ना तो आधिकारिक रूप से, ना सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए और ना ही पीआईबी प्रेस रिलीज के जरिए जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी किया. हालांकि सोमवार को सूत्रों ने कहा कि अब से सरकार ने मंथली जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े आधिकारिक रूप से देना बंद ही कर दिया है.
ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन जून में आठ फीसदी बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा है. जून में जीएसटी कलेक्शन मई 2024 के टैक्स संग्रह 1.73 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह जून 2023 के जीएसटी कलेक्शन 1.61 लाख करोड़ रुपये से आठ फीसदी (7.7 फीसदी) ज्यादा है. जून में आईजीएसटी के निपटारे के लिए सेंट्रल जीएसटी यानी सीजीएसटी के मद में 39,586 करोड़ रुपये और स्टेट जीएसटी (एसजीएसटी) के मद में 33,548 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
भारतीय अर्थव्यवस्था में घरेलू खपत के बढ़ने का संकेत है जीएसटी संग्रह
जून 2024 में 1.74 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन भारतीय अर्थव्यवस्था में घरेलू खपत के बढ़ने का संकेत है. ये लगातार चार महीनों तक 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के जीएसटी कलेक्शन के दम पर हुआ है. इसके सपोर्ट से ही इस साल 5.57 लाख करोड़ रुपये के उल्लेखनीय जीएसटी कलेक्शन को हासिल करने में मदद मिली है.
अप्रैल में 2 लाख करोड़ रुपये के पार रिकॉर्ड पर था जीएसटी कलेक्शन
इसी साल अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था. इसमें टैक्स डिपार्टमेंट के साथ ही कारोबारी जगत का भी योगदान है. टैक्स कलेक्शन में अच्छी बढ़ोतरी से जीएसटी सुधारों के आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद है. अगले रिफॉर्म संभावित रूप से वर्किंग कैपिटल की दिक्कतों का समाधान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें