GST Collection in December 2021: दिसंबर महीने में केंद्र सरकार (Central Government) की अच्छी कमाई हुई है. 2021 के आखिरी महीने में जीएसटी कलेक्शन संग्रह (GST Collection) पिछले साल की तुलना में करीब 13 फीसदी बढ़ा है. वित्तमंत्रालय (Finance Ministry) ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. 


नवंबर की तुलना में थोड़ा कम रहा कलेक्शन
साल 2021 के आखिरी महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,29,780 करोड़ रुपये रहा है. नवंबर महीने से यह थोड़ा सा कम है. नवंबर में कुल जीएसटी संग्रह 1.31 लाख करोड़ था. आपको बता दें दिसंबर, 2021 में लगातार छठे महीने सरकार का जीएसटी राजस्व एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.



2019 के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा है कलेक्शन
वित्तमंत्रालय ने ट्वीट में लिखा है कि दिसंबर 2021 के महीने के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 13 फीसदी अधिक और दिसंबर 2019 में जीएसटी राजस्व से 26 फीसदी अधिक है. 


वित्तमंत्रालय ने जारी किया बयान
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा है कि दिसंबर, 2021 में सकल जीएसटी संग्रह 1,29,780 करोड़ रुपये रहा है. इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) का हिस्सा 22,578 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) का हिस्सा 28,658 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) का हिस्सा 69,155 करोड़ रुपये रहा है. 


IGST में वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए 37,527 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 9,389 करोड़ रुपये का उपकर (614 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) भी शामिल है.


दूसरी तिमाही में 1.15 लाख करोड़ रुपये
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में औसत जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये प्रतिमाह रहा है. वहीं, पहली तिमाही में यह 1.10 लाख करोड़ रुपये और दूसरी तिमाही में 1.15 लाख करोड़ रुपये रहा था.


आगे भी जारी रहेगी बढ़ोतरी
मंत्रालय ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के साथ कर चोरी रोकने के उपायों, विशेष रूप से जाली बिल जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई से जीएसटी राजस्व बढ़ाने में मदद मिली है. इसके अलावा दरों को युक्तिसंगत बनाने के उपायों से भी जीएसटी संग्रह बढ़ा है.’’ मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि 2021-22 की चौथी तिमाही में भी संग्रह में बढ़ोतरी का यह रुख जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें: 
Gas Cylinder: नए साल पर बड़ी खुशखबरी! 102 रुपये सस्ता हो गया गैस सिलेंडर, जल्दी से चेक कर लें लेटेस्ट रेट्स


PM Kisan Scheme: खुशखबरी! PM Modi ने ट्रांसफर किए 10वीं किस्त के 20,900 करोड़ रुपये, आपके खाते में नहीं आया पैसा तो इन नंबरों पर करें शिकायत