GST Collection Data: 24 घंटे में आई दूसरी खुशखबरी, जीडीपी के बाद जीएसटी के भी आंकड़े शानदार
May 2023 GST Collection: मई 2023 के जीएसटी कलेक्शन के आकड़े वित्त मंत्रालय द्वारा जारी कर दिए गए हैं. पिछले महीने सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा है.
![GST Collection Data: 24 घंटे में आई दूसरी खुशखबरी, जीडीपी के बाद जीएसटी के भी आंकड़े शानदार GST Collection in May 2023 is 1.57 lakh Crore Rupees Increased by 12 Percent on Year on year basis GST Collection Data: 24 घंटे में आई दूसरी खुशखबरी, जीडीपी के बाद जीएसटी के भी आंकड़े शानदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/4dccd18ce93c0b708ede888d78faa15f1685621071651279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GST collection in May 2023: वित्त मंत्रालय द्वारा मई 2023 के जीएसटी कलेक्शन (GST Collection in May 2023) के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. मई में मोदी सरकार (Modi Government) ने जीएसटी (GST Collection in May) के जरिए 1,57,090 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है.मई 2022 के आंकड़ों की बात करें तो इस दौरान जीएसटी कलेक्शन 1,40,885 लाख करोड़ (GST Collection in April 2023) रुपये रहा था.ऐसे में साल दर साल जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं पिछले महीने के साथ जीएसटी की तुलना करें तो जीएसटी कलेक्शन (GST Collection Data) में कमी आई है. अप्रैल 2023 में सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये था.
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके दी जानकारी-
मई 2023 के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े को वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जारी किया है. मई 2023 में कुल 1,57,090 लाख करोड़ रुपये में से 28,411 करोड़ रुपये बतौर सीजीएसटी (CGST) जुटाया गया है. अप्रैल में सीजीएसटी 38,400 करोड़ रुपये था. वहीं मई में एसजीएसटी (SGST) 35,800 करोड़ रुपये था. पिछले महीने की बात तो यह आंकड़ा 47,400 करोड़ रुपये था. टैक्स कटौती के बाद इस महीने का सेंटर जीएसटी 63,780 करोड़ रुपये है. वहीं राज्य जीएसटी 65,597 करोड़ रुपये होगा.
👉 ₹1,57,090 crore gross #GST revenue collected for May 2023; clocks 12% Year-on-Year growth
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 1, 2023
👉 Monthly #GST revenues more than ₹1.4 lakh crore for 14 months in a row, with ₹1.5 lakh crore crossed for the 5th time since inception of #GST
👉 Revenue from import of goods 12%… pic.twitter.com/7ghdLDW3jt
जीएसटी कलेक्शन में साल दर साल हुई 12 फीसदी की बढ़त
साल दर साल जीएसटी कलेक्शन की बात करें तो मई 2022 से लेकर अब तक के जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं मासिक जीएसटी रेवेन्यू की बात करें तो लगातार 14वें महीने में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1.4 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. वहीं जीएसटी की शुरुआत के बाद से यह पांचवी बार है जब जीएसटी का आकड़े ने 1.5 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है.
ये भी पढ़ें-
Education Loan: खराब CIBIL पर भी इस लोन से मना नहीं कर सकते हैं बैंक, जानें क्या है हाईकोर्ट की राय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)