GST Collection: केंद्र सरकार ने शनिवार को जीएसटी कलेक्शन का डेटा रिलीज किया है. इसके अनुसार मई में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा है. इसमें सालाना आधार पर 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. नेट जीएसटी रेवेन्यू भी 6.9 फीसदी बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा है. आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 3.83 लाख करोड़ रुपये रहा है. इसमें पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 11.3 फीसदी का उछाल आया है.






अप्रैल, 2024 के मुकाबले कम हुआ जीएसटी कलेक्शन


हालांकि, जीएसटी कलेक्शन में अप्रैल, 2024 के मुकाबले कमी आई है. अप्रैल, 2024 में जीएसटी कलेक्शन ने 2 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के मई के आंकड़े बताते हैं कि घरेलू ट्रांजेक्शन में 15.3 फीसदी का उछाल आया है जबकि इंपोर्ट 4.3 फीसदी घटा है. मई, 2024 में सेंट्रल जीएसटी (CGST) 32,409 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी (SGST) 40,265 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) 87,781 करोड़ रुपये और सेस (Cess) 12,284 करोड़ रुपये रहा है. इसमें इंपोर्टेड सामान पर लिया गया सेस भी शामिल है.


वित्त वर्ष के शुरुआती दो महीनों के दौरान बढ़ा जीएसटी  


वित्त वर्ष 2024 में हुए जीएसटी कलेक्शन पर नजर डालें तो यह आंकड़ा 3.83 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. वित्त वर्ष के शुरुआती दो महीनों के दौरान घरेलू ट्रांजेक्शन में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 14.2 फीसदी का उछाल आया है जबकि इंपोर्ट भी मामूली रूप से 1.4 फीसदी बढ़ा है. रिफंड देने के बाद नेट जीएसटी रेवेन्यू भी 11.6 फीसदी बढ़कर 3.36 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. मई, 2024 में केंद्र सरकार ने 67,204 करोड़ रुपये के नेट आईजीएसटी में से सीजीएसटी में 38,519 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 32,733 करोड़ रुपये का निपटान भी किया. इस सेटलमेंट के बाद मई, 2024 में सीजीएसटी के लिए कुल रेवेन्यू 70,928 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 72,999 करोड़ रुपये हो गया.


ये भी पढ़ें 


Gautam Adani: गौतम अडानी ने छीना मुकेश अंबानी का ताज, बन गए एशिया के सबसे रईस इंसान