नई दिल्ली: वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) का कलेक्शन अक्टूबर महीने में गिरकर 95,380 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1,00,710 करोड़ रुपये था. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. यह लगातार तीसरा महीना है जबकि जीएसटी की वसूली एक लाख करोड़ रुपये से नीचे है. बता दें कि पिछले महीने सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 91,916 करोड़ रुपये रहा था.
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, "अक्टूबर 2019 में कुल जीएसटी कलेक्शन 95,380 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 17,582 करोड़ रुपये, राज्य जीएएसटी (एसजीएसटी) 23,674 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी (आईजीएसटी) 46,517 करोड़ रुपये (इसमें 21,446 करोड़ रुपये आयातित माल से प्राप्त हुए) और उपकर का हिस्सा 7,607 करोड़ रुपये (774 करोड़ रुपये आयात पर) रहा.
वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सितंबर महीने के लिए 30 अक्टूबर तक कुल 73.83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न (स्व आकलन वाले रिटर्न का संक्षिप्त विवरण) दाखिल दाखिल किए गए.
यह भी पढ़ें-
झारखंड चुनाव पांच चरणों में होंगे, 30 नंवबर को पहले चरण का मतदान-23 दिसंबर को आएंगे नतीजे
शिवसेना को मिलेगा एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन का साथ? अजीत पवार और सुशील शिंदे ने कहा- विपक्ष में बैठेंगे
महाराष्ट्र: अजीत पवार का बड़ा बयान, कहा- विपक्ष में बैठेगी NCP और कांग्रेस