GST Council: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक चंडीगढ़ में चल रही है और इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं. कई आइटम्स जो जीएसटी से बाहर थे उन पर टैक्स लगाया गया है और कुछ सर्विसेज ऐसी हैं जिनपर जीएसटी की दरों को बढ़ाया गया है. जीएसटी काउंसिल 47वीं बैठक दो दिवसीय बैठक है जो कल 28 जून को हो चुकी है और आज 29 जून को संपन्न होगी. 


हालांकि अभी जीएसटी काउंसिल की बैठक के नतीजे आधिकारिक रूप से सामने नहीं आए हैं पर आधिकारियों व सूत्रों से बातचीत के आधार पर कुछ गुड्स और सर्विसेज के नाम सामने आए हैं जिनपर या तो जीएसटी बढ़ाया गया है या जिन्हें जीएसटी के दायरे में लाया गया है. अंग्रेजी बिजनेस पोर्टल इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में इनका नाम दिया गया है जिन्हें यहां जान सकते हैं.



  • डिब्बाबंद दही, पनीर, शहद, पापड़, लस्सी, छाछ और कई अनाजों को जीएसटी के दायरे में लाया गया है.

  • 1000 रुपये प्रति रात्रि से कम के होटल रूम पर 12 फीसदी जीएसटी लगाने की बात सामने आई है.

  • 5000 रुपये डेली से ज्यादा के हॉस्पिटल रूम पर जीएसटी लगाने की बात कही गई है.

  • चेक जारी करने के बदले में बैंकों की तरफ से लिये जाने वाली फीस पर भी 18 फीसदी जीएसटी लगेगा.

  • सोलर वॉटर हीट पर जीएसटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किए जाने की बात है.


हालांकि अभी इन बदलावों को किस तारीख से लागू किया जाएगा, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है पर कहा जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल की पहले दिन की बैठक में इन वस्तुओं और सर्विसेज पर टैक्स लगाने पर सहमति बन गई है. आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अन्य अधिकारयों के साथ इन फैसलों की जानकारी देने वाली हैं. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: क्रूड के दाम में उबाल, देश में पेट्रोल डीजल पर क्या हुआ असर, जानें लेटेस्ट रेट्स


IGI Airport Update: शरीर के अंदर छुपे सामान को आसानी से डिटेक्ट करेगा ये स्कैनर, IGI एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू