GST Council Meeting: 1 जुलाई, 2022 को जीएसटी को लागू हुए पांच साल पूरे हो जायेंगे उसके ठीक दो दिन पहले 28 और 29 जून को जीएसटी काउंसिल की जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बैठक होने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि ये नहीं बताये गया कि जीएसटी काउंसिल की बैठक का एजेंडा क्या होगा.  


टैक्स स्लैब पर चर्चा संभव
माना जा रहा है कि जीएसटी कांउसिल की बैठक में जीएसटी स्लैब रेट्स (GST Slab Rates) को लेकर चर्चा की जा सकती है. माना जा रहा है टैक्स स्लैब को बनी मंत्रियों की समूह जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले चर्चा करेगी और अपने सुझाव काउंसिल के समक्ष रखेगी. हालांकि इस पर निर्णय जीएसटी काउंसिल को लेना हैं लेकिन माना जा रहा है कि बढ़ती महंगाई के मद्देनजर टैक्स स्लैब में बदलाव के प्रस्ताव को फिलहाल ठंडे बस्ते में ढाल दिया जाये. जीएसटी काउंसिल ने पिछले साल कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में राज्यों के मंत्रियों का सात सदस्यीय समूह गठित किया था जिसे जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने को लेकर सुझाव देना है. 






 


ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी!
ऑनलाइन गेमिंग ( Online Gaming), कैसिनो ( Casino) और रेस कोर्स ( Race Course) पर 28 फीसदी जीएसटी ( GST) लगाने की तैयारी है. राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली मंत्रियों के समूह ( GOM) ने ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और रेस कोर्स पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने की सिफारिश करने पर अपनी सहमति दे दी है. जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल ( GST Council) की 47वीं बैठक के सामने इस एजेंडा को पेश किया जा सकता है. आपको बता दें अभी बगैर सट्टेबाजी वाले गेमिंग पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने का प्रावधान है. लेकिन सट्टेबाजी वाले ऑनलाइन गेनिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा हर गेम पर वसूले जाने वाले कमीशन पर 18 फीसदी लगाने का प्रावधान है. हार्स रेसिंग पर कुल सट्टेबाजी वैल्यू का 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है. लेकिन अब सभी तरह के गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी वसूले जाने का प्रस्ताव है. 


क्रिप्टोकरेंसी पर जीएसटी संभव
क्रिप्टोकरेंसी को जीएसटी ( Goods And Services Tax) के दायरे में लाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि क्रिप्टोकरेंसी और उससे जुड़े सर्विसेज ( Services) पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जा सकता है. फिलहाल क्रिप्टो एक्सचेंजों ( Crypto Exchanges) को अपनी सर्विसेज देने के लिए 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना पड़ता है. 


ये भी पढ़ें


High Airfare: महंगे हवाई ईंधन का असर, 6 महीने में 51 फीसदी तक महंगा हुआ हवाई किराया


SpiceJet Hikes Airfare: ATF के रेट बढ़ने का हुआ फौरी असर, स्पाइसजेट ने 15 फीसदी तक बढ़ाया हवाई किराया