Cryptocurrency News: क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग करने वालों की बढ़ेगी मुश्किलें, जीएसटी काउंसिल की बैठक में GST लगाने पर हो सकता है विचार
Cryptocurrency News Today: जीएसटी ( Goods And Services Tax) लगाने को लेकर चर्चा होने की संभावना है और उस बैठक में 28 फीसदी स्लैब में क्रिप्टोकरेंसी को रखे जाने पर फैसला लिया जा सकता है.
![Cryptocurrency News: क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग करने वालों की बढ़ेगी मुश्किलें, जीएसटी काउंसिल की बैठक में GST लगाने पर हो सकता है विचार GST Council To Impose GST On Cryptocurrency in Next meeting likely Cryptocurrency News: क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग करने वालों की बढ़ेगी मुश्किलें, जीएसटी काउंसिल की बैठक में GST लगाने पर हो सकता है विचार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/f66f794ceaca9041edaea06760b1b210_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GST On Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) से होने वाले मुनाफे पर 30 फीसदी टैक्स लगाने और सभी क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी टीडीएस ( TDS) लगाने के बाद क्रिप्टोकरेंसी को जीएसटी ( Goods And Services Tax) के दायरे में लाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि क्रिप्टोकरेंसी और उससे जुड़े सर्विसेज ( Services) पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जा सकता है.
अगली जीएसटी काउंसिल की बैठक में निर्णय संभव
जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक मई महीने में होने के आसार है. जिसमें क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर जीएसटी ( Goods And Services Tax) लगाने को लेकर चर्चा होने की संभावना है और उस बैठक में 28 फीसदी स्लैब में क्रिप्टोकरेंसी को रखे जाने पर फैसला लिया जा सकता है. फिलहाल क्रिप्टो एक्सचेंजों ( Crypto Exchanges) को अपनी सर्विसेज देने के लिए 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना पड़ता है.
कमिटी लेगी फैसला
जीएसटी काउंसिल ने एक कमिटी बनाई है जो क्रिप्टोकरेंसी और उससे जुड़े सर्विसेज पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने जाने को लेकर चर्चा कर फैसला लेगा. इस कमिटी में फैसला लिए जाने के बाद इसे जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक के समक्ष रखा जाएगा.
क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स की मार!
बहरहाल एक अप्रैल 2022 से क्रिप्टोकरेंसी के मुनाफे पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान लागू हो चुका है. एक जुलाई 2022 से सभी क्रिप्टो के ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी टीडीएस का भुगतान करना होगा चाहे वो मुनाफे में बेचा गया हो या नुकसान में. जब से 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान लागू हुआ है तब से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को लेकर उत्साह घटा है. टीडीएस लगने के बाद से ये और घट सकता है. लेकिन क्रिप्टोकरेंसी पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया गया तो क्रिप्टो इंडस्ट्री की मुश्किलें और बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)