New GST Rate Structure: सरकार ने संसद को बताया कि जीएसटी दरों पर मंत्रियों के समूह के सुझाव मिलने के बाद जीएसटी काउंसिल की बैठक में चर्चा करने के बाद जीएसटी दरों में बदलाव पर कोई फैसला लिया जाएगा. वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी ने संसद को ये जानकारी दी है.
GST Rates में बदलाव को लेकर सरकार से सवाल
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वित्त मंत्री से सवाल पूछा था कि क्या सरकार मौजूदा जीएसटी दरों के स्ट्रक्चर में बदलाव करने पर विचार कर रही है. यदि ऐसा है तो उनसकी क्या वजहें है? अगर जीएसटी रेट्स के स्ट्रक्चर में बदलाव किया जाता है तो झरुरी सामानों की कीमतों पर इसका क्या असर पड़ेगा और क्या इससे जीएसटी कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है. इस सवाल का जवाब देते हुये वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी ने कहा कि जीएसटी रेट्स जीएसटी काउंसिल की सिफारिशों के आधार पर तय की जाती है.
नए रेट्स के तय करने के बना GOM
उन्होंने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन किया है जो जीएसटी रेट्स के सरलीकरण, उसके युक्तिकरण और क्लासिफिकेशन से जुड़े विवादों को निपटाने और जीएसटी रेवेन्यु को बढ़ाने को लेकर अपने सुझाव देगा. मंत्रियों के समूह की सिफारिशों पर जीएसटी काउंसिल की बैठक में चर्चा की जाएगी उसके बाद कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
GST के तीन रेट्स संभव
माना जा रहा है कि सरकार जीएसटी रेट्स की चार मौजूदा दरों 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी की बजाये तीन रेट्स को लागू कर सकती है, जिसमें 8 फीसदी, 15 फीसदी और 30 फीसदी का नया स्लैब बनाया जा सकता है.