GST Collection Data: अगस्त, 2022 में  जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि ये जुलाई 2022 के मुकाबले कम है. जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1,48,995 करोड़ रुपये रहा था. जबकि जून महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,44,616 करोड़ रुपये रहा था. मौजूदा वित्त वर्ष के अप्रैल महीने में 1,67,540 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा था जो अब तक सर्वाधिक है. 


वित्त मंत्रालय के मुताबिक अगस्त 2022 में 1,43,612 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन बीते वर्ष अगस्त के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा है. बीते बीते छह महीने से लगातार जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये रहा है. अगस्त 2022 के जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी(CGST) 24,710 करोड़ रुपये, 32,951 करोड़ रुपये एसजीएसटी(SGST), 77,782 करोड़ रुपये आईजीएसटी कलेक्शन रहा है जिसमें 42,067 करोड़ रुपये वस्तुओं के इंपोर्ट से वसूला गया है और सेस  कलेक्शन की हिस्सेदारी 10,168 करोड़ रुपये रही है. 1 जुलाई 2017 में जीएसटी के लागू होने के बाद जीएसटी कलेक्शन का ये दूसरा सबसे उच्चतम आंकड़ा है. 






वित्त मंत्रालय के मुताबिक बीते वर्ष अगस्त 2021 के मुकाबले जीएसटी रेवेन्यू 33 फीसदी ज्यादा है. साथ ही जीएसटी काउंसिल द्वारा उठाये गए कदमों के चलते बेहतर कम्पलॉयंस देखा जा रहा है. बेहतर रिपोर्टिंग के साथ साथ ही इकोनॉमिक रिकवरी का जीएसटी कलेक्शन पर सकारात्मक असर देखा जा रहा है. जीएसटी चोरी रोकने के लिए उठाये गए कदम खासतौर से फर्जी बिल बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के चलते जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है. 


ये भी पढ़ें 


Mahindra XUV400 EV: आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 EV की दिखाई एक झलक, देंखे वीडियो


Petrol Diesel Price Today: 90 डॉलर के नीचे आया कच्चा तेल, जानिए आपके शहर में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल