GST Collection Data: मार्च 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा है. बीते साल के समान अवधि महीने मार्च 2023 के मुकाबले मार्च 2024 में जीएसटी कलेक्शन में 11.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. मंथली जीएसटी कलेक्शन का ये दूसरा सबसे उच्च स्तर है. वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 20.14 लाख करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन देखने को मिला है जो वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 11.7 फीसदी ज्यादा है.
वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी करते हुए बताया कि मार्च 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा है जो जीएसटी के लागू होने के बाद कलेक्शन का दूसरा उच्च लेवल है. मंत्रालय ने बताया कि घरेलू ट्रांजेक्शन पर लगने वाले जीएसटी की वसूली में 17.6 फीसदी के उछाल देखने को मिला है जिसके चलते मार्च महीने में जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है. रिफंड के बाद कुल जीएसटी कलेक्शन मार्च में 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि बीते साल के समान महीने के मुकाबले 18.4 फीसदी ज्यादा है.
वित्त वर्ष 2023-24 में जीएसटी कलेक्शन पहली बार 20 लाख करोड़ रुपये को पार करते हुए 20.14 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि बीते वित्त वर्ष के मुकाबले 11.7 फीसदी ज्यादा है. 2023-24 में हर महीने औसतन जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रहा है जो बीते साल में औसतन 1.50 लाख करोड़ रहा था. रिफंड जारी किए जाने के बाद नेट जीएसटी कलेक्शन 2023-24 में 18.01 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि बीते साल के मुकाबले 13.4 फीसदी ज्यादा है.
मार्च 2024 के जीएसटी कलेक्शन के ब्रेकडाउन पर नजर डालें तो सीजीएसटी 34,532 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 43,746 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 87,947 करोड़ रुपये जिसमें 40,322 करोड़ रुपये इंपोर्टेड गुड्स से आईजीएसटी कलेक्ट हुआ है. जबकि सेस के लिए 12,259 करोड़ की वसूली हुई है जिसमें 996 करोड़ रुपये इंपोर्टेड गुड्स से सेस कलेक्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें
नितिन गडकरी की प्रतिज्ञा, सड़कों से हटा देंगे पेट्रोल डीजल से चलने वाली 36 करोड़ गाड़ियां