नई दिल्लीः जीएसटी लागू होने से सबसे ज्यादा छोटे व्यापारियों को फिक्र हो रही है. उन्हें लग रहा है कि इससे उनके कारोबार को नुकसान होने वाला है. जान लें कि सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि 20 लाख सलाना टर्नओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी देने की कोई जरूरत ही नहीं है, तो अगर आपका सालाना कारोबारी टर्नओवर 20 लाख है तो आपको चिंता की जरूरत बिलकुल नहीं है. इससे ऊपर के टर्नओवर वालों के लिए सरकार की तरफ से एक कंपोजीशन स्कीम लाई गई है. छोटे काराबोरी इस कंपोजिशन स्कीम को जानने के बाद टेंशन फ्री हो सकते हैं कि जीएसटी आने के बाद उनके कारोबार पर असर नहीं पड़ेगा.


अब आएगा 200 का नोट ? RBI में शुरू हुई 200 रुपये के नोटों की छपाई !


कंपोजिशन स्कीम
75 लाख रुपये तक के सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए सरकार कंपोजीशन स्कीम लेकर आयी है.

  • कंपोजीशन स्कीम में तीन स्लैब हैं, पहला है बेचने वालों के लिए, इसमें सालाना टर्नओवर का 1 फीसदी टैक्स देना है.

  • दूसरा है बनाने वालों का, इसमें सालाना टर्नओवर का 2 फीसदी टैक्स देना है.

  • तीसरा है रेस्त्रां चलाने वालों के लिए, इसमें सालाना टर्नओवर का 5 फीसदी टैक्स देना है.


कंपोजीशन स्कीम में जो व्यापारी हैं उनमें से ट्रेडिंग में हैं तो 75 लाख तक का व्यक्ति 1 फीसदी टैक्स देगा. मैन्युफैक्चरिंग में है तो 2 फीसदी टैक्स और अगर वो रेस्टोरेंट के बिजनेस में है तो 5 फीसदी टैक्स देगा.


कैसे काम करेगी ये स्कीम
मान लीजिए कोई रेडिमेड कपड़े बेचने वाला एक व्यापारी का सालान टर्नओवर 75 लाख रुपये का है, अगर वो कंपोजिशन स्कीम लेता है तो उसे 75 लाख का 1 फीसदी यानी 75 हजार रुपए टैक्स में एक ही बार देना है. स्कीम का फायदा ये होगा कि व्यापारियों को हर तिमाही में एक रिटर्न और साल का एक रिटर्न यानी कुल 5 रिटर्न ही दाखिल करने होंगे.


क्या हैं इस कंपोजिशन स्कीम के फायदे?
स्कीम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि व्यापारियों को हर तिमाही में एक रिटर्न और साल का एक रिटर्न यानी कुल 5 रिटर्न ही दाखिल करने होंगे.
इसके बाद कागज़ी कार्रवाई का झंझट कम होगा.


क्या है कंपोजिशन स्कीम का नुकसान
नुकसान ये है कि ना तो इन्हें इनपुट टैक्स क्रेडिट मिलेगा और ना ही ये अपने ग्राहक से जीएसटी वसूल पाएंगे.


आपको ये भी बता दें कि 75 लाख तक की इस कंपोजिशन स्कीम का फायदा आइस्क्रीम, पान-मसाला, तंबाकू और इससे जुड़े उत्पादों के कारोबारियों को नहीं मिलेगा. छोटे कारोबारियों की सुविधा के लिए 31 राज्यों के और केंद्र के जो चुने हुए प्रतिनिधि हैं उन्होंने पर्याप्त ध्यान रखा है.



ST से जुड़ी और जरूरी खबरें यहां आप पढ़ और समझ सकते हैं


ये है GST के बाद महंगे होने वाले सामान की सारी लिस्ट

ये चीजें हो जाएंगी GST के बाद सस्ती: जानें कहां बचेगा आपका पैसा !

GST आने के बाद ऐसे सस्ता हो जाएगा आपका किचन का बजट

GST आने के बाद बिजली नहीं होगी महंगी: ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल

ई-कामर्स, नई कंपनियों के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन 25 जून से होंगे

आएं GST को समझें- पार्ट1: जानिए- मौजूदा कर व्यवस्था-GST में क्या फर्क है?

आएं GST को समझें- पार्ट2: जानें क्या है इनपुट टैक्स क्रेडिट

आएं GST को समझें- पार्ट3: कौन-कौन लोग जीएसटी के दायरे में आएंगे

आएं GST को समझें- पार्ट4: क्या-क्या है जीएसटी से बाहर

GST में कारोबारियों की 3 कैटेगरीः यहां मिलेंगे उनके सारे सवालों के जवाब

GST की ABCD: जीएसटी के आने के बाद कैसे बदलेगी आपकी जिंदगी उससे जुड़ी हर जानकारी सिर्फ एक क्लिक से जान लेंगे आप…यहां