Gujarat Alkalies & Chemicals Limited Share Price : आज के समय में शेयर बाजार (Stock Market) की स्थिति को देखते हुए निवेशकों निवेश करने से डर रहे है. इस समय एक्सपर्ट ऐसे स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं जिनका पहले प्रदर्शन अच्छा रहा है. इसके साथ इस शेयरो में ग्रोथ की संभावना लग रही है.
शेयरों में आई 3 गुना उछाल
इस खबर में गुजरात अल्कालीस एंड केमिकल्स (Gujarat Alkalies & Chemicals) के शेयर के बारे में चर्चा कर रहे है, जोकि आपके निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है. यह कंपनी अपने सेक्टर में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कुछ ही सालों में कंपनी ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. आपको बता दे कि बीते ढाई साल में कंपनी के शेयरों में 3 गुना उछाल देखने को मिली है.
निवेशकों को मिला डिविडेंड
स्टॉक के जानकारों की माने तो समय-समय पर निवेशकों को डिविडेंड मिला है. पिछले 5 वित्तवर्ष के दौरान कंपनी नियमित अंतराल पर निवेशकों को डिविडेंड दिया है. 12 अक्टूबर 2021 को कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई में 323 रुपये थी. जोकि मार्च 2022 में 804.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. कंपनी के शेयरों की कीमतों में 180 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. कंपनी के एक शेयर का भाव गुरुवार को 904 रुपये के आसपास है. 24 मार्च 2020 को कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 165 रुपये थी. अब तक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 448 प्रतिशत की उछाल देखी गई है.
कहा पहुंचेगा स्टॉक
आपको बता दे कि इस कंपनी के बिजनेस में तेजी की संभावना है. कंपनी का मार्जिन भी बढ़ने की उम्मीद है. अगर कोई निवेशक 824 रुपये के स्टॉप लॉस को ध्यान में रखकर 918-926 रुपये के रेंज में इसे खरीद लेता है तो वह 995 रुपये का टारगेट अगले दो तिमाही में सेट कर सकता है. बुलिश होने की स्थिति में कंपनी के शेयर 1077 रुपये के लेवल पर जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें