Mishtann Foods Share Crash: गुजरात (Gujarat) बेस्ड पेनी स्टॉक कंपनी Mishtann Foods के स्टॉक में गिरावट का सिलसिला सोमवार 9 दिसंबर 2024 को भी जारी रहा. आज के सेशन में स्टॉक 20 फीसदी की गिरावट के साथ 10 रुपये से नीचे 9.94 रुपये पर जा लुढ़का है और शेयर में लोअर सर्किट लग गया है. सेबी की कार्रवाई के बाद निवेशक धरल्ले से Mishtann Foods के शेयर में बिकवाली कर रहे हैं जिसके चलते स्टॉक औंधे मुंह जा गिरा है. 


2 दिनों में Mishtann Foods 37 फीसदी गिरा 


सोमवार 9 दिसंबर को  Mishtann Foods का शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 9.94 रुपये पर ही खुला है और खुलते ही स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया है. पिछले सेशन में स्टॉक 12.42 रुपये पर क्लोज हुआ था. पिछले दो दिनों में स्टॉक करीब 37 फीसदी नीचे गिर चुका है. 5 दिसंबर को  Mishtann Foods का शेयर 15.52 रुपये पर क्लोज हुआ था और उसे लेवल से शेयर में 5.56 रुपये की गिरावट आ चुकी है. 6 फरवरी 2024 को स्टॉक ने 26.36 रुपये का हाई बनाया था. और उस लेवल से स्टॉक में 62 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.  


क्यों गिर रहा Mishtann Foods


शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कंपनी से जुड़े पांच इकाईयों जिसमें प्रमोटर और सीएमडी हीतेश कुमार गौरीशंकर पटेल शामिल हैं उन्हें अगले आदेश तक सिक्योरिटी मार्केट्स में लेन-देन करने पर बैन लगा दिया है. इन लोगों पर वित्तीय अनियमितताओं, फर्जी ट्रांजैक्शंस, और कॉरपोरेट गवर्नेंस में लापरवाही बरतने का आरोप है. सेबी ने Mishtann Foods से फर्जी ट्रांजैक्शन के जरिए हेरफेर किए गए 100 करोड़ रुपये वसूले जाने का आदेश दिया है. सेबी ने सात वर्षों तक कंपनी के पब्लिक फंड के जुटाने पर भी रोक लगा दी है.  


सेबी ने मांगा स्पष्टीकरण


सेबी ने अपने में आदेश में कंपनी को राइट्स इश्यू से जुटाए गए 49.82 करोड़ रुपये को वापस लाने को कहा है जिसे गलत तरीके से डायवर्ट किया गया था. इसके अलावा, 47.10 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन के जरिए प्रमोटरों और निदेशकों को ट्रांसफर किया गया है. सेबी ने अपने जांच में पाया कि कंपनी ने फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर दिखाकर निवेशकों और रेगुलेटर्स को भ्रमित किया है. सेबी की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी के पब्लिक शेयरहोल्डर्स की संख्या केवल 516 थी जो सितंबर 2024 तक बढ़कर 4.23 लाख हो गई. जुलाई-अगस्त 2024 के दौरान प्रमोटर ने 50 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे हैं और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को घटाया है. सेबी ने 21 दिनों के भीतर Mishtann Foods के 24 इकाईयों से स्पष्टीकरण मांगा है. 


ये भी पढ़ें 


EPFO Investments: ईपीएफओ के पोर्टफोलियो में है कौन-कौन से ब्लूचिप शेयर्स? ये जानकार हैरान रह जायेंगे आप!