जोमैटो के CEO से तीन गुनी ज्यादा दौलत के मालिक हैं गुरुग्राम के सबसे रईस शख्स, जानें कौन हैं
Gurgaon Wealthiest Person: गुरुग्राम के कुल 23 शख्स ऐसे हैं जो 1000 करोड़ रुपये के करीब या इससे ज्यादा के मालिक हैं और इनमें पहले स्थान पर इस ऑटो एंसीलरी कंपनी के मालिक हैं.
Gurgaon Wealthiest Person: गुरुग्राम जिसे पहले गुड़गांव कहा जाता था, आजकल एमएनसी यानी मल्टी नेशनल कंपनियों के ऑफिसेज के लिए जाना जाता है. यहां दिल्ली-एनसीआर के कई कामकाजी लोग रोजाना काम के लिए आते हैं. यहां की लैविश जिंदगी को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके गुरुग्राम में सबसे अमीर शख्स कौन है जिसके पास 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की दौलत है... अगर नहीं तो यहां जान लीजिए-
कौन हैं गुरुग्राम के सबसे रईस शख्स-क्या करते हैं?
यूएनओ मिंडा (पूर्व में मिंडा इंडस्ट्रीज) के अरबपति चेयरमैन निर्मल कुमार मिंडा गुरुग्राम के सबसे अमीर शख्स हैं. ऑटो एंसीलरी कंपनी के तौर पर शुरुआत करने वाली यूएनओ मिंडा आजकल कारों और 2-व्हीलर्स के लिए ऑटो पार्ट्स सीरीज की मैन्यूफक्चरिंग करती है. उनके पिता शादीलाल मिंडा ने 1958 में मिंडा इंडस्ट्रीज की स्थापना की थी. निर्मल कुमार मिंडा 1977 में फैमिली बिजनेस में शामिल हुए लेकिन 90 के दशक में ये अपने भाई से अलग हो गए.
आजकल निर्मल कुमार मिंडा यूनो मिंडा के चेयरमैन के तौर पर कंपनी की बागडोर संभाल रहे हैं. ऊनो मिंडा की CSR ब्रांच जो सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन (SNMF) के नाम से जानी जाती है, इसकी चेयरपर्सन सुमन मिंडा हैं जो निर्मल कुमार मिंडा की पत्नी भी हैं. निर्मल कुमार मिंडा इस समय 66 साल के हैं.
जोमाटो-मामाअर्थ की संपत्ति से कैसी तुलना
गुरुग्राम के कुल 23 शख्स ऐसे हैं जो 1000 करोड़ रुपये के करीब या इससे ज्यादा के मालिक हैं और इनमें पहले स्थान पर निर्मल कुमार मिंडा हैं. निर्मल कुमार मिंडा के पास कुल 30,800 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं जोमाटो के सीईओ दीपिंदर गोयल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उनके पास कुल 9300 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इस तरह देखा जाए तो निर्मल मिंडा के पास दीपिंदर गोयल की दौलत से भी तीन गुना ज्यादा संपत्ति है.
हरुन रिच लिस्ट में गुरुग्राम के 3 टॉपर्स की ग्लोबल रैंकिंग
हरुन रिच लिस्ट में टॉप-3 की रैंकिंग देखें तो निर्मल कुमार मिंडा 99वें स्थान पर हैं. दीपिंदर गोयल 299वें स्थान पर हैं. मामाअर्थ के वरुण गोयल-गज़ल अलघ के पास 5900 करोड़ रुपये की संपत्ति है और इनका इस लिस्ट में 549वां स्थान है. गज़ल अलघ शार्क टैंक वन में जज बनने के बाद ज्यादा लाइमलाइट में आईं लेकिन इसी साल इनकी कंपनी मामाअर्थ की मूल कंपनी Honasa Consumer Ltd की लिस्टिंग के बाद भी वो चर्चा में रहीं क्योंकि उनकी कंपनी में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी हिस्सेदारी बेची थी.
मल्टीनेशनल कंपनियों का हब है गुरुग्राम
गुरुग्राम हरियाणा में बसा हुआ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के नए बाजार मे सटा हुआ शहर है. फरीदाबाद के बाद यह हरियाणा का दूसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर है. चण्डीगढ़ और मुंबई के बाद यह भारत का तीसरा सबसे ज्यादा पर-कैपिटा इनकम वाला शहर है.
ये भी पढ़ें