Bank Holidays in November: इस सप्ताह गुरुनानक जयंती सहित 4 दिन नहीं होगा बैंकों में कामकाज, इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
8 नवंबर को गुरुनानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहास पूर्णिमा/वांगला फेस्टिवल है. अगरतला, बेंगलूरु, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोचि, पणजी, पटना, शिलांग और तिरुवनंतपुरम छोड़ अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
![Bank Holidays in November: इस सप्ताह गुरुनानक जयंती सहित 4 दिन नहीं होगा बैंकों में कामकाज, इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक Guru Nanak Jayanti Gurpurab 2022 Holidays Banks Remains on Closed in Some States Bank Holidays in November: इस सप्ताह गुरुनानक जयंती सहित 4 दिन नहीं होगा बैंकों में कामकाज, इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/a1700420d62d7348c3399be825c6c3bb1667821534732504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guru Nanak Jayanti 2022 Holiday : अगर आप इस सप्ताह बैंको का कामकाज निपटने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. नवंबर माह में (Bank Holidays in November) बैंक के कर्मचारियों को कुल 10 दिन की छुट्टियां मिल रही है. जिसमें 8 नवंबर को गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के मौके पर कई राज्यों में बैंक की छुट्टी मिलेगी.
गुरुनानक जयंती की छुट्टी
देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक के कर्मचारियों को छुट्टियां मिलेगी. फेस्टिव सीजन को देखते हुए इस हफ्ते कुल 4 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. यानी 8 नवंबर को गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के अवसर पर देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक की छुट्टी रहने वाली है.
इस हफ्ते 4 दिन बंद रहेगी बैंक
आरबीआई वेबसाइट के अनुसार, हर महीने बैंक हॉलिडे (Bank Holiday List) की लिस्ट जारी होती है. ताकि लोगों को पूरे महीने बैंक की सुविधा लेने में कोई परेशानी न हो. बैंक की छुट्टियों को देखते हुए अगर आपको कोई जरूरी काम है, तो आप पहले से ही अपने काम की प्लानिंग कर सकते हैं. 8 के बाद 11,12 और 13 नवंबर को भी बैंक की छुट्टियां रहने वाली है. अगर आपको बैंक में जरूरी काम करना है, तो आप इसे 1 दिन पहले ही निपटा सकते है. साथ ही आप नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के जरिए अपने काम कर सकते हैं.
इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
8 नवंबर को गुरुनानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहास पूर्णिमा/वांगला फेस्टिवल है. जिसके कारण अगरतला, बेंगलूरु, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोचि, पणजी, पटना, शिलांग और तिरुवनंतपुरम छोड़ अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. साथ ही 11 नवंबर 2022 को कनकदासा जयंती/वांग्ला फेस्टिवल है, जिसके लिए बेंगलूरु और शिलांग में बैंक बंद होंगे. साथ ही 12 नवंबर शनिवार को (महीने का दूसरा शनिवार), एवं 13 नवंबर को रविवार (साप्ताहिक अवकाश) है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)