Signature Global IPO: आईपीओ के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही सिंग्नेचर ग्लोबल, सेबी के पास दाखिल किया DRHP
Signature Global IPO Update: आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी बकाये कर्ज का भुगतान करेगी साथ ही भूमि अधिग्रहण और कॉरपोरेट जरुरतों पर खर्च करेगी.
Signature Global IPO News Update: रियल एस्टेट कंपनी सिंग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) आईपीओ ( Intial Public Offering) लाने की तैयारी में है. कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार ( Stock Market) के रेग्युलेटर सेबी ( SEBI) के पास ड्रॉफ्ट पेपर ( DRHP) दाखिल किया है. सिंग्नेचर ग्लोबल आईपीओ के जरिए बाजार से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. ड्रॉफ्ट पेपर में दी गई जानकारी के मुताबिक 1,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में 750 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू से जुटाया जाएगा तो 250 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जाएगा.
गुरुग्राम बेस्ड रियल एस्टेट कंपनी सिंग्नेचर ग्लोबल अफोर्डेबल ( Affordable) और मिड हाउसिंग सेगमेंट ( Mid Housing Sengment) में मौजूद है और उसका करीब 19 फीसदी मार्केट शेयर है. मार्च 2022 तक सिंग्नेचर ग्लोबल ने दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR) रीजन में 23,453 रेसिडेंशियल और कर्मिशयल यूनिट्स बेचे हैं. जिसमें 21,478 रेसिडेंशियल यूनिट्स 28.1 लाख रुपये के औसत प्राइस पर कंपनी ने बेचा है. आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी बकाये कर्ज का भुगतान करेगी साथ ही भूमि अधिग्रहण और कॉरपोरेट जरुरतों पर खर्च करेगी. फंड का इस्तेमाल कंपनी अपनी सब्सिडियरी कंपनी के ऊपर बकाये कर्ज के भुगतान पर भी खर्च करेगी.
ऑफर फॉर सेल में कंपनी के प्रोमोटर सर्वप्रिय सिक्योरिटिज और निवेशक इंटरनेशनल फाइनैंस कॉरपोरेशन दोनों ही 125 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचेंगी. कंपनी के सेल्स पर नजर डालें तो 2020-21 में कंपनी का सेल्स 440.57 करोड़ रुपये का रहा था जो 2021-22 में बढ़कर 2,590.22 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज और एक्सिस कैपिटल इस आईपीओ के लीडर मैनेजर्स हैं.
ये भी पढ़ें