Gurugram Property Rate: दिल्ली-NCR के सबसे महंगे शहर में गुरुग्राम का नाम काफी ऊपर आता है और अब यहां प्रॉपर्टी लेना और महंगा होने वाला है. 1 दिसंबर से गुरुग्राम में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने वाले हैं और गुरुग्राम में रहना और खर्चीला साबित होगा. यहां कलेक्टर सर्किल रेट में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है जिसके बाद चाहें जमीन लें या फ्लैट आपको इनके लिए ज्यादा रकम निकालनी होगी.


1 दिसंबर से गुरुग्राम में महंगी प्रॉपर्टी


1 दिसंबर से गुरुग्राम में कमर्शियल, एग्रीकल्चर और रेसीडेंशियल प्रॉपर्टी सभी महंगी होने वाली है और इनकी वैल्यूएशन रेट में बदलाव देखा जाएगा. राज्य सरकार और रेवेन्यू डिपार्टमेंट से इसके लिए फाइनल मंजूरी मिल चुकी है. ये बदलाव चालू वित्त वर्ष के आखिर तक यानी 31 मार्च तक लागू रहेंगे. 


किस आधार पर लागू होंगे नए प्रॉपर्टी रेट


राज्य के प्रॉपर्टी बाजार की मौजूदा स्थिति और रीजनल वैल्यूएशन के आधार पर ही गुरुग्राम में भी प्रॉपर्टी के दाम बढ़ाए गए हैं. जनता में आम नागरिकों को पहले से पता था कि यहां पर संपत्ति के रेट में बढ़ोतरी होने वाली है और अब इसका आधिकारीक एलान भी हो चुका है. रविवार 1 दिसंबर से नए सर्किल रेट के आधार पर ही प्रॉपर्टी खरीदी जा सकेगी.


किन इलाकों में 30 फीसदी बढ़े प्रॉपर्टी के सर्किल रेट


जिन इलाकों में जमीन की वैल्यू ज्यादा थी वहीं कलेक्टर रेट में 30 फीसदी की बढ़ोतरी लागू हो रही है और इसमें प्राइम प्रॉपर्टी लोकेशन शामिल हैं. इस बढ़ोतरी के बाद जमीन-मकान-दुकान के लिए जाहिर तौर पर ज्यादा रकम खर्च करनी होगी. इन नए रेट को लागू करने की जानकारी डिप्टी कलेक्टर की ओर से जारी कर दी गई है. हरियाणा सरकार ने कुछ दिन पहले यहां कलेक्टर सर्किल रेट में इजाफे का ऐलान किया था और इसके बाद ही गुरुग्राम में प्रॉपर्टी महंगी होने का अंदाजा लगा लिया गया था. 


ये भी पढ़ें


Bank Holiday: दिसंबर में बैंक 17 दिन रहेंगे बंद, छुट्टी की तारीखें जानकर पहले ही निपटा लें काम