Kerala Temple: इस मंदिर के पास 17 अरब की राशि बैंक में जमा और 271 एकड़ जमीन मौजूद, आरटीआई में हुआ खुलासा
अब केरल का प्रसिद्ध Guruvayur Sree Krishna Temple के पास 1,737.04 करोड़ रुपये की राशि बैंक में जमा है, साथ ही 271.05 एकड़ जमीन मंदिर के पास है.
Kerala Guruvayur Sree Krishna Temple : देश में हिन्दू मंदिरों के पास ख़जाना मौजूद है. मंदिर के ट्रस्ट इस बात का खुलासा कम ही करते हैं. ऐसे कई मामले ज्यादातर सूचना के अधिकार (RTI) के तहत ही पता चलते हैं. मालूम हो कि केरल का श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर (Sree Padmanabhaswamy Temple) सालों पहले गुप्त तिजोरियों में रखी अपनी अमूल्य संपत्ति को लेकर काफी प्रसिद्ध हुआ था. ठीक वैसे ही अब केरल राज्य का एक और मंदिर अपने नाम पर करोड़ों की संपत्ति के कारण सुर्खियों में आ गया है. इसकी राशि इतनी है कि हर तरफ इसकी चर्चा शुरू हो चुकी है.
बेशुमार पैसा और ज़मीन का खुलासा
एक आरटीआई (RTI) के जवाब से पता चला है कि प्रसिद्ध गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर (Guruvayur Sree Krishna Temple) के पास 1,737.04 करोड़ रुपये (1737,04,90,961 रुपये) की जमा राशि बैंक में है. साथ ही 271.05 एकड़ जमीन मंदिर के पास है. मंदिर के पास कथित तौर पर सोने, चांदी और कीमती पत्थरों का विशाल संग्रह भी है, जो भक्तों से भेंट के रूप में मिला है. मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों से इस विवरण और मूल्य का खुलासा करने से इनकार कर दिया है.
भगवान कृष्ण की होती है पूजा
यह मंदिर सदियों पुराना है. इस मंदिर में भगवान विष्णु को कृष्ण के रूप में पूजा जाता है. देशभर से हर साल हजारों लोग इस मंदिर को देखने आते हैं. यह सभी को आकर्षित करता है. गुरुवायूर के मूल निवासी और प्रॉपर चैनल नाम के संगठन के प्रमुख एम.के. हरिदास की ओर से आरटीआआई दायर की गई थी. इसके जवाब में मंदिर की संपत्ति का विवरण सामने आया है.
मंदिर के पास इतने एकड़ जमीन
आरटीआई के जवाब में गुरुवार को प्रबंधन ने दावा किया है कि मंदिर के पास 271.0506 एकड़ जमीन है, लेकिन प्रबंधन द्वारा इसके मूल्य का आकलन नहीं किया गया है. वही एक अन्य सवाल के जवाब में जानकारी मिली कि मंदिर के कई बैंकों में 1737,04,90,961 रुपये जमा हैं. मंदिर प्रबंधन ने सूचित किया है कि वर्ष 2016 में पिनरई विजयन सरकार के सत्ता में आने के बाद से आज तक उसे कोई वित्तीय सहायता नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- Radhika Merchant Profile: जानें कौन है मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की मंगेतर राधिका मर्चेंट, जल्द करने जा रहे हैं शादी