Cyber Security: हैकर्स बेच रहे दिग्गज कंपनियों के डाटा सेंटर्स के लॉगिन आईडी डिटेल्स; अमेजन, एप्पल समेत कई कंपनियां निशाने पर
Cyber Attack Update: हैकर्स ने डाटा सेंटर्स के लॉगिन आईडी और दूसरे डिटेल्स 1,75,000 डॉलर में बेचने के लिए बीते महीने डार्क वेब पर डाला था.
![Cyber Security: हैकर्स बेच रहे दिग्गज कंपनियों के डाटा सेंटर्स के लॉगिन आईडी डिटेल्स; अमेजन, एप्पल समेत कई कंपनियां निशाने पर Hackers Selling Data Centers Login Credentials Of Amazon Apple Alibaba And Other Big Firms On Dark Web Cyber Security: हैकर्स बेच रहे दिग्गज कंपनियों के डाटा सेंटर्स के लॉगिन आईडी डिटेल्स; अमेजन, एप्पल समेत कई कंपनियां निशाने पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/8dcce65a62127ddd8ed7f9535225f73f1676977673036267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cyber Attack: दुनिया की दिग्गज कंपनियों के डाटा सेंटर्स का लॉगिन पासवर्ड बेचने का मामला सामने आया है. हैकर्स ये डाटा बेच रहे हैं. ब्लूमबर्ग के एक रिपोर्ट के मुताबिक अलीबाबा, अमेजन, एप्पेल, बीएमडब्ल्यु एजी, माइक्रोसॉफ्ट और वॉलमार्ट जैसी कंपनियों के डाटा सेंटर्स का लॉगिन पासवर्ड से जुड़े डेटा हैकर्स हेच रहे हैं. जिन कंपनियों का डाटा बेचा जा रहा है उसमें भारत की भी कंपनियां शामिल है जिसमें भारती एयरटेल, और नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की साइबर सिक्योरिटी रिसर्च फर्म रीसिक्योरिटी (Resecurity Inc) ने खुलासा किया है कि इन हैकर्स के हाथ एशिया में ऑपरेट होने वाले दो बड़े डाटा सेंटर्स के लॉगिन से जुड़े डाटा हाथ लग गया है जिसमें शंघाई बेस्ड जीडीएस होल्डिंग लिमिटेड (GDS Holdings Ltd.) और सिंगापुर बेस्ड एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डाटा सेंटर्स शामिल है. रीसिक्योरिटी के मुताबिक जीडीएस होल्डिंग और एसटी टेलीमीडिया के 2000 कस्टमर्स इससे प्रभावित हुए हैं.
जिन कंपनियों के डाटा लीक होने का मामला सामने आया है उसमें अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग, अमेजन डॉट कॉम, एप्पल, बीएमडब्ल्यु एजी, गोल्डमैन सैश ग्रुप, हुआवे टेक्नोलॉजीज, माइक्रोसॉफ्ट, वॉलमार्ट, भारती एयरटेल, ब्लूमबर्ग, फोर्ड मोटर्स, मास्टर कार्ड, मार्गन स्टैनले, पेपल होल्डिंग्स शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स ने पांच प्रभावित कंपनियों के अकाउंट में लॉगिन भी किया है. जीडीएस होल्डिंग के डाटा सेंटर्स में चीन के सेंट्रल बैंक की चाईना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड सिस्टम में हैकर्स ने लॉगिन किया है जो सरकार की फॉरेन एक्सचेंज और डेट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को ऑपरेट करती है. एसटी टेलीमीडिया में हैकर्स ने भारत में इंटरनेट कंपनियों को आपस में जोड़ने वाली कंपनी नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया के अकाउंट को एक्सेस किया है.
हलांकि दूसरे अकाउंट्स के साथ हैकर्स ने क्या किया है ये अभी सामने आना बाकी है. रीसिक्योरिटी के मुताबिक हैकर्स के पास एक साल से लॉगिन डिटेल्स उपलब्ध है जिसने हैकर्स ने 1,75,000 डॉलर में बेचने के लिए बीते महीने डार्क वेब पर डाला था. हैकर्स ने पोस्ट किया कि उन्होंने कुछ कंपनियों को टारगेट किया है लेकिन कंपनियों की संख्या 2000 से ज्यादा है इसलिए इसे हैंडल करना उनके लिए संभव नहीं है. जनवरी महीने में जीडीएस होल्डिंग और एसटी टेलीमीडिया ने कस्टमर्स के पासवर्ड बदल दिए थे. जीडीएस होल्डिंग ने माना कि उसके सिस्टम को भेदने की कोशिश की गई थी हालांकि उनके क्लाइंट्स के आईटी सिस्टम या डेटा के लिए कोई जोखिम पैदा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Layoffs: स्टार्टअप कंपनी MyGate ने की 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या है कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)