Defence Stocks On Fire: लंबी सुस्ती के बाद मंगलवार 3 सितंबर 2024 के कारोबार सत्र में एक बार फिर डिफेंस स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखी जा रही है. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड से लेकर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स से लेकर गार्डन रिच शिपबिल्डर्स के शेयर करीब 7 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की कमिटी ने सोमवार 2 सितंबर को भारतीय वायु सेना के सुखोई एमकेआई-30 (Su-30 MKI) लड़ाकू विमानों के लिए 240 एरो-इंजन हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड से 26,000 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी दे दी है जिसके चलते एचएएल के शेयर में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल की बैठक होने जा रही है जिसके चलते डिफेंस स्टॉक्स में बंपर तेजी है. 


डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल की बैठक आज


रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (Defence Acquisition Council) की 3 सितंबर, 2024 को बैठक होने वाली है जिसमें नौसेना के लिए सात एडवांस फ्रीगेट्स तैयार करने पर चर्चा होने की उम्मीद है. इसके अलावा टी-72 टैंकों को 1700 आधुनिक फ्यूचर रेडी कॉंबैट व्हीकल्स  (Future Ready Combat Vehicles) के साथ बदलने पर भी बैठक में चर्चा के आसार हैं. यही वजह है कि बैठक से पहले डिफेंस स्टॉक्स और खासतौर से शिपयार्ड स्टॉक्स में तेजी है.   


शिपयार्ड कंपनियों मिलेगा नए युद्धपोत का आर्डर!


भारतीय नौसेना ब्रावो 17 प्रोजेक्ट के तहत सात नए युद्धपोतों का अधिग्रहण शामिल है, जो निर्माणाधीन नीलगिरि श्रेणी के फ्रिगेट्स के बाद भारत में अब तक सबसे एडवांस फ्रिगेट्स होंगे. इसके लिए डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल मेक इन इंडिया पहल के तहत भारतीय शिपयार्ड कंपनियों को 70,000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर सकती है.  मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagaon Dock Shipbuilders), गार्डन रिच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders), गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (Goa Shipyard Limited) इसके बड़े लाभार्थी हो सकते हैं. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड नहीं है.  


डिफेंस शेयरों में बंपर तेजी


इन खबरों के चलते ही मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का स्टॉक 6.51 फीसदी के उछाल के साथ 4473 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. गार्डन रिच शिपबिल्डर्स के शेयर में 5.34 फीसदी की तेजी है और स्टॉक 1928 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कोचीन शिपयार्ड के शेयर में 2.73 फीसदी की उछाल है और स्टॉक 1901 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


HAL का स्टॉक दे सकता है 27% का रिटर्न


सुखोई एमकेआई-30 (Su-30 MKI) लड़ाकू विमानों के लिए 240 एरो-इंजन के मिले आर्डर के चलते हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का शेयर 3.51 फीसदी के उछाल के साथ 4857 रुपये पर कारोबार कर रहा है.  ब्रोकरेज हाउस एंटिक (Antique) ने 6145 रुपये के लक्ष्य के लिए निवेशकों को एचएएल का शेयर खरीदने की सलाह दी है यानि अपने मौजूदा लेवल से स्टॉक करीब 27 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Premier Energy Listing: एक दिन में पैसा डबल! 120 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ प्रीमियर एनर्जी का शेयर