Happy Birthday Nirmala Sitharaman: 65 साल की हुईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, खाते में कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज, इन कड़े फैसलों से बड़ा हुआ नाम
Happy Birthday Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर हम उनके वित्त मंत्री रहते लिए गए कई अहम फैसलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
Happy Birthday Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 18 अगस्त को अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म साल 1959 को तमिलनाडु के मदुरै जिले में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वह एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में लगातार तीसरी बार मंत्री बनी हैं. मोदी 1.0 सरकार में वह देश की रक्षा मंत्री थीं. वहीं दूसरे और तीसरे कार्यकाल में उन्हें वित्त मंत्री का पद दिया गया.
वित्त मंत्री के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें एक्स पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, 'केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं. निर्मला जी विकास और सुधारों के लिए कई तरह के कदम उठा रही हैं. हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं.’ पीएम मोदी के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री ने उनका धन्यवाद किया है.
वित्त मंत्री रहते हुए निर्मला सीतारमण ने कई ऐसे अहम फैसले लिए हैं जिन्होंने देश की दशा और दिशा को पूरी तरह से बदल दिया. उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके द्वारा लिए कुछ बड़े फैसलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
1. बड़े पब्लिक सेक्टर बैंकों का विलय
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हमेशा से कड़े फैसलों के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान देश के कई बड़े पब्लिक सेक्टरों बैंकों के विलय के काम को पूरा किया. साल 2020 में उन्होंने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक को पंजाब नेशनल बैंक में विलय करने का फैसला किया था. इसके अलावा सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में और इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय किया गया था. ये सभी फैसले 1 अप्रैल 2020 से लागू हो गए.
2. कोरोना महामारी के दौरान देश को दिया 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज
साल 2020 में जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था, तब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश को आर्थिक मदद देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. इसमें 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांटने से लेकर कई तरह की आर्थिक मदद भी शामिल थी.
3. ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल में ऑनलाइन गेमिंग और गैंबलिंग पर तगड़ा जीएसटी वसूलने का फैसला लिया. सरकार गेमिंग और गैंबलिंग पर विशेष निगरानी करना चाहती है. ऐसे में बच्चों को इस तरह चीजों से दूर रखने और इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने गेम्स पर 28 फीसदी के सबसे उच्च जीएसटी दरों को लगाने का फैसला किया.
4. सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने पर दिया विशेष ध्यान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की योजनाओं को देश के हर व्यक्ति तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया है. वित्त मंत्री ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) को यह प्रमुख रूप से आदेश दिया था कि वह लोगों तक सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसे पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएम स्वनिधि, अटल पेंशन योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम मुद्रा योजना को पहुंचाने पर अपना ध्यान केंद्रित रखें.
5. नई टैक्स रिजीम की शुरुआत की
मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 में पहली बार नई टैक्स रिजीम की घोषणा की थी. इसमें पुरानी टैक्स रिजीम से कई तरह के बदलाव किए गए थे, जिसमें आप बिना निवेश किए भी ज्यादा टैक्स बचा सकते थे. हालांकि उन्होंने पुरानी टैक्स रिजीम को भी जारी रखा है. ऐसे में लोगों के पास नई और पुरानी टैक्स रिजीम में से किसी एक के चुनाव का विकल्प अभी भी मौजूद है. नई टैक्स रिजीम के तहत करदाताओं को 7 लाख रुपये की इनकम पर टैक्स नहीं देना होता है.
6. क्रिप्टोकरेंसी पर लगाया 30 फीसदी टैक्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री रहते हुए क्रिप्टोकरेंसी पर भी बड़ा फैसला लिया. उन्होंने क्रिप्टो ट्रेडिंग के जरिए होने वाली कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया था. उन्होंने यह निर्णय इससे जुड़े जोखिमों को देखते हुए लिया था.
ये भी पढ़ें-
New UPI Alert: यूपीआई चलाने वालों के लिए नई आफत! मिनटों में खाली हो रहे अकाउंट, रहें अलर्ट