IPO Data: हैप्पी फॉर्जिंग, क्रीडो ब्रांड्स मार्केटिंग और RBZ ज्वेलर्स के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रेस्पांस, 27 दिसंबर को होगी लिस्टिंग
IPO Update: दिसंबर में कई कंपनियां आईपीओ लेकर आई हैं. और सभी आईपीओ को निवेशकों का साथ मिल रहा है तो लिस्टिंग भी अच्छी रही है.
IPO Subscription Data: गुरुवार 21 दिसंबर 2023 को निवेशकों से पैसा जुटाने के लिए आईपीओ लेकर आई तीन कंपनियों का ऑफर क्लोज हो गया और तीनों ही कंपनियों के आईपीओ को जोरदार रेस्पांस मिला है. हैप्पी फॉर्जिंग (Happy Forgings IPO) का आईपीओ 82 गुना, क्रीडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड (Credo Brands Marketing Limited) का आईपीओ 52 गुना और आरबीजेड ज्वेलर्स (RBZ Jewellers IPO) का आईपीओ (Initial Public Offering) 17 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है.
हैप्पी फॉर्जिंग का आईपीओ 82 गुना सब्सक्राइब
इन चारों ही आईपीओ सबसे शानदार रेस्पांस हैप्पी फॉर्जिंग के आईपीओ को मिला है. कंपनी 1008 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटा रही है. 850 रुपये कंपनी ने इश्यू प्राइस तय किया है. 22 दिसंबर शेयर का अलॉमेंट डेट है और 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर आईपीओ की लिस्टिंग हो सकती है. हैप्पी फॉर्डिंग में संस्थागत निवेशकों का कोटा 220 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का 62 गुना और रिटेल निवेशकों का कोटा 15 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
क्रीडो ब्रांड्स को मिला निवेशकों का साथ
मुफ्ती ब्रांड के नाम से जींस समेत कपड़े बनाने वाली क्रीडो ब्रांड्स का आईपीओ 52 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. कंपनी ने 280 रुपये इश्यू प्राइस पर 550 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाये हैं. 27 दिसंबर को ही क्रीडो ब्रांड्स के आईपीओ की भी लिस्टिंग होगी. संस्थागत निवेशकों का कोटा इस आईपीओ में 105 गुना भरा है. गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 56 गुना और रिटेल निवेशकों का कोटा 20 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
आरबीजेड ज्वेलर्स को रिटेल निवेशकों का मिला साथ
आरबीजेड ज्वेलर्स का आईपीओ 17 गुना ही केवल सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है. कंपनी ने 100 रुपये के इश्यू प्राइस पर बाजार से 100 करोड़ रुपये जुटाये हैं. आरबीजेड ज्वेलर्स के आईपीओ की लिस्टिंग भी 27 दिसंबर को होने के आसार हैं. आरबीजेड ज्वेलर्स को सबसे ज्यादा रेस्पांस रिटेल निवेशकों का मिला है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व शेयर्स 25 गुना सब्सक्राइब हुआ है. संस्थागत निवेशकों का कोटा 13.43 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों का रिजर्व कोटा 13.43 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Rice Price Hike: महंगाई से राहत नहींं! सप्लाई में कमी के चलते 15 सालों के हाई पर पहुंची चावल की कीमत