Happy New Year 2022: साल 2021 खत्म होने वाला है और नया साल 2022 शुरू होने वाला है. इसके साथ ही आपको नए साल के रिसॉल्यूशन बनाने के बारे में ख्याल आने लगे होंगे. हर साल हम कुछ ऐसे काम ठान लेते हैं जिन्हें पूरा करने का संकल्प हम हर न्यू ईयर पर लेते हैं, हां इनके पूरा होने का पता बाद में चलता है. इस साल यानी 2021 बीतने के बाद आपको नए साल 2022 के लिए कुछ ऐसे आर्थिक संकल्प लेने चाहिए जो आपकी वित्तीय स्थिति अच्छी बनाएं और उसे सुधारें.
ऐसे ही कुछ आर्थिक सुझाव हम आपके लिए लेकर आए हैं जो आपको आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और आपकी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में मदद करेंगे. ये 5 मनी रिसॉल्यूशन आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
जानिए 5 मनी मंत्रा जो आपको पूरे साल के लिए अपनाए रखने चाहिए
1. बड़े खर्चों के लिए जल्दी प्लानिंग करें
अपने खर्चों की प्लानिंग इस तरह करें कि बड़े खर्चों के लिए आपने पहले ही रकम का इंतजाम कहां से होगा ये सोच रखा हो. बड़े खर्चों को हमेशा प्रायोरिटी पर रखें और इनके लिए आपकी प्लानिंग ऐसी होनी चाहिए जो इनको पूरी तरह कवर करने में सक्षम हो.
2. हर महीने में से एक पूरा दिन अपने फाइनेंशियल मामलों को देखने के लिए समर्पित करें
हर महीने की शुरुआत में ही एक दिन तय कर लें जिसमें आपको पूरे दिन में केवल ये देखना हो कि आपके फाइनेंशियल मामले ठीक से मैनेज हो रहे हैं या नहीं. क्रेडिट कार्ड के बिल, मंथली ईएमआई, महीने का बजट कंट्रोल में है या नहीं, बाहर आउटिंग के लिए भी मनी एलोकेशन और साथ ही सारे फाइनेंशियल मामले काबू में हैं या नहीं इसका ध्यान करें और एक दिन को इसी काम के लिए रखें.
3. बाय नाऊ-पे लेटर स्कीमों से बचें
आजकल ये स्कीमें बहुत ज्यादा प्रचलन में आ चुकी हैं और लोग इनके चलते जरूरत से ज्यादा खर्च करने लगे हैं. ये एक तरह से क्रेडिट कार्ड की ही तरह होती हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड में तो फिर भी लिमिट होती हैं, इन स्कीमों के लिए कोई लिमिट ना होने के चलते आप बेतहाशा खर्च करने के ट्रेंड में फंस सकते हैं. तो सलाह यही है कि इनकी तरफ ज्यादा ध्यान न दें.
4. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को साल में 2 बार जरूर रिव्यू करें
अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को छमाही आधार पर साल में रिव्यू करें और हर बार पूरी तरह तसल्ली कर लें कि आपका सिबिल स्कोर ठीकठाक है, आपके ऊपर कर्ज ज्यादा बढ़ तो नहीं रहा है. क्रेडिट कार्ड का खर्च और ईएमआई के खर्च सही तरह से मैनेज हो रहे हैं या नहीं.
5. हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लें
कोविडकाल में हम सबने अच्छे हेल्थ इंश्योरेंस कवर की जरूरत महसूस की है और अगर अब भी आपने इसे नहीं लिया है तो और देरी न करें. कोविडकाल ने ये सिखाया है कि मेडिकल इमरजेंसी कभी भी आ सकती है और इसके लिए आपके पास अच्छा फाइनेंशियल कवर होना चाहिए. पॉलिसी साइट्स पर जाएं और अपने लिए बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस को कंपेयर कर तुरंत अपनी व परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Maandhan Yojna: मोदी सरकार की ये योजना देती है किसानों को 36,000 रुपये की पेंशन, जानें इस स्कीम के डिटेल्स