भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सेलिब्रेट करने वाला भारतीय त्योहार नजदीक आ चुका है. इसके साथ ही देश में त्योहारी सीजन का भी आगाज हो जाएगा, जो महीनों तक चलेगा और बाजार से लेकर अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देगा. रक्षाबंधन के मौके पर परंपरा रही है कि बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में अपनी सुरक्षा का वचन लेती हैं. आप इस सांकेतिक परंपरा को वास्तव में धरातल पर उतार सकते हैं और इस रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को ऐसा शानदार तोहफा दे सकते हैं, जो न सिर्फ बेमिसाल होंगे, बल्कि वाकई में बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.


बदलते समय के साथ पर्सनल फाइनेंस हर किसी के जीवन का अहम हस्सा बनकर उभरा है. इसके साथ ही सामने आया है फाइनेंशियल फ्रीडम का नाम. फाइनेंशियल फ्रीडम मने सबसे सच्ची आजादी और सबसे बड़ी ताकत. आज के समय में सशक्त होने के लिए फाइनेंशियली फ्री होना सबसे जरूरी है. यूं तो फाइनेंशियल फ्रीडम की परिभाषा हर किसी की अलग हो सकती है, लेकिन मोटा-मोटी बात करें तो इसका मतलब पैसों का एक बफर यानी आकस्मिक स्थितियां के लिए सुरक्षा का कवर है. आइए हम आज आपको बताते हैं कि इस रक्षाबंधन पर आप किन तरीकों से अपनी बहनों को सच्ची आजादी और सच्ची ताकत का तोहफा दे सकते हैं...


हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance)


अगर आकस्मिक खर्चों की बात करें तो सबसे पहले नाम आता है बीमारी का. बीमारियां कभी भी पहले से बताकर नहीं आती हैं और समय के साथ इलाज के खर्चे बेहिसाब बढ़े हैं. कोविड महामारी ने इस बारे में लोगों को अच्छे से समझाया है कि बीमारी के लिए तैयारी जरूरी है. इस तरह की परिस्थितियों से आपको सुरक्षा दे सकता है हेल्थ इंश्योरेंस. यही कारण है कि भारत सरकार भी हेल्थ इंश्योरेंस पर जोर दे रही है. आप भी इस साल रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को हेल्थ इंश्योरेंस गिफ्ट कर उन्हें बीमारियों का कवर दे सकते हैं.


फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit/ FD)


अगर आप पारंपरिक साधनों में यकीन रखते हैं और बहन को कुछ बेहतरीन गिफ्ट देना चाहते हैं तो एफडी सबसे बेहतर विकल्प है. फिक्स्ड डिपॉजिट कम जोखिम वाला विकल्प है और हर किसी के लिए नजदीकी बैंक में इसकी सुविधा उपलब्ध है. अगर आप अपनी बहन के लिए एफडी कराते हैं तो यह भविष्य में उनके कई काम आ सकता है मसलन बच्चों की पढ़ाई, घर बनाने आदि.


डिजिटल गोल्ड (Digital Gold)


भारत सोना पसंद देश है. यह एफडी से भी पुराना और पसंदीदा विकल्प है. अपने देश में तो वैसे भी विभिन्न मौकों पर दोस्तों-रिश्तेदारों को गिफ्ट में सोना देने की परंपरा रही है. कई भाई रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को सोना गिफ्ट करते हैं. अगर आप भी अपनी बहनों को गहने देने का मन बना रहे हैं तो इस बार थोड़ा बदलाव करिए और डिजिटल गोल्ड गिफ्ट करिए. सोपा पारंपरिक पसंद है क्योंकि यह विभिन्न मौकों पर श्रृंगार के काम आने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर पैसों का भी प्रबंध कर देता है. इस मामले में भी डिजिटल गोल्ड बेहतर है, क्योंकि उसे तत्काल कैश करा सकते हैं. डिजिटल गोल्ड को रखने में चोरी होने या खो जाने का भी झंझट नहीं है और न ही बेचने के लिए जाने पर किसी तरह की कटौती का डर है.


म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)


हर कोई एफडी कराने के लिए एक बार में मोटी रकम नहीं लगा सकता है. एफडी का विकल्प वैसे भाइयों के लिए है, जो खुद फाइनेंशियली बहुत मजबूत हैं. ऐसे में म्यूचुअल फंड एक शानदार विकल्प है. आप अपनी बहन के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको एकमुश्त मोटा निवेश करने के बजाय धीरे-धीरे किस्तों में निवेश करने की सुविधा मिलती है और समय के साथ बहन के लिए बड़ी रकम भी तैयार हो सकती है.


स्टॉक्स (Stocks)


आप अपनी बहन को सीधे शेयर भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करना भी नहीं है. अगर आपकी बहनों का ट्रेडिंग अकाउंट नहीं है तो मिनटों में डीमैट अकाउंट खुलवाइये और कुछ शानदार शेयर खरीदकर बहनों को गिफ्ट कर डालिए. आप आने वाले सालों में भी हर रक्षाबंधन पर उन्हें शेयर गिफ्ट कर सकते हैं. शेयरों को पसंद व जरूरत के हिसाब से चुना जा सकता है.


ये भी पढ़ें: इस बार भी अधूरा ही रहा 4 साल पहले दिखाया गया सपना, आखिर कब आएगा Reliance Jio का आईपीओ?