Raksha Bandhan 2024: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ चुका है. इसके साथ ही देश में त्योहारी सीजन का आगाज होने जा रहा है, जो अब महीनों तक चलेगा. इससे बाजार और अर्थव्यवस्था दोनों को ही मदद मिलेगी. रक्षाबंधन के मौके पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उनसे जीवन भर के लिए रक्षा का वचन लेती है. भाई भी इस शुभ मौके पर अपनी बहन को गिफ्ट देते हैं. अगर इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को ऐसा गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं जो तोहफा होने के साथ उसके भविष्य को सुरक्षित कर दे तो इसके लिए आपके पास कई विकल्प हैं.


बहनों को दें वित्तीय आजादी


आजकल फाइनेंशियल फ्रीडम यानी आर्थिक आजादी को बेहद अहम माना जाता है. ऐसे में इस रक्षा बंधन आप अपनी बहन को कोई अन्य गिफ्ट देने के बजाय कुछ ऐसा दे सकते हैं जो उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाने में मदद करें. मार्केट में कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं जो आपकी बहन के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं. हम आपको उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए आप अपनी बहन को इस रक्षा बंधन पर आर्थिक रूप से सशक्त बना सकते हैं.


1. बहन को दें सेविंग खाते का तोहफा


आजकल के वक्त में वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए एक बैंक खाता होना बेहद आवश्यक है. अगर आपकी बहन के पास सेविंग खाता नहीं है तो इस रक्षा बंधन आप उनकी जरूरत के हिसाब से अपनी पसंद की बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपनी बहन का सेविंग खाता खोल सकते हैं. इसके जरिए उन्हें अपने वित्तीय फैसले लेने की आजादी मिलेगी. इसके साथ ही आप खाते में कुछ रकम जमा करवा सकते हैं जिसे वह जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकें.


2. स्टॉक्स में कर सकते हैं निवेश


इस रक्षा बंधन आप अपनी बहन को शेयर मार्केट में किसी कंपनी का स्टॉक गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं. इससे आप उनकी भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश कर सकते हैं, लेकिन स्टॉक में निवेश करने से पहले आप मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लेकर अपनी जरूरतों के हिसाब से ही निवेश करें.


3. फिक्स्ड डिपॉजिट का तोहफा रहेगा बेहद कारगर


अगर आप अपनी बहन की पढ़ाई या शादी के खर्च के लिए पैसों की सेविंग करना चाहते हैं तो बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट खाता खुलवाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके जरिए आप अपनी बहन की वित्तीय सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं. यह एक सुरक्षित निवेश विकल्प है जो मार्केट रिस्क से दूर होता है.


4. म्यूचुअल फंड में एसआईपी या एकमुश्त निवेश


अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में एक बार में बड़ा निवेश नहीं करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड के जरिए हर महीने छोटी राशि निवेश करके अपनी बहन को वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं. एसआईपी के जरिए आप एकमुश्त मोटी राशि निवेश करने के बजाय धीरे-धीरे किश्तों में निवेश करके अपनी बहन को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकते हैं.


5. सोने-चांदी के सिक्के खरीदें या गोल्ड बॉन्ड दें


सोना-चांदी भारत में हमेशा से निवेश का एक पसंदीदा विकल्प रहा है. सोना-चांदी एक सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न देने का ऑप्शन है. ऐसे में आप इस रक्षाबंधन अपनी बहन को सोना-चांदी का सिक्का गिफ्ट में दे सकते हैं या उन्हें गोल्ड बॉन्ड जैसा गिफ्ट भी दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें


IT-बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 1200 अंकों की उछाल के साथ फिर 80,000 के पार