(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हरदीप पुरी ने कहा- एयर इंडिया की कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजे जाने की योजना सही
हरदीप पुरी ने कहा कि यदि एयर इंडिया आज बंद हो जाए, तो किसी कर्मचारी को नौकरी नहीं मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि आज विमानों की संख्या ज्यादा है. प्रशिक्षित लोगों की संख्या भी जरूरत से अधिक है
नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया द्वारा अपने कुछ कर्मचारियों को पांच साल के लिए बिना वेतन अवकाश पर भेजने के फैसले को सही ठहराया है. हरदीप पुरी ने कहा कि एयर इंडिया में हर साल 500-600 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश ‘वहनीय’ नहीं है और एयर इंडिया को लागत कटौती के उपाय करने होंगे.
लीव विदाउट पे योजना श्रम कानूनों का उल्लंघन-डेरेक ओ ब्रायन इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एयर इंडिया की आलोचना करते हुए कहा था कि उसकी ‘लीव विदाउट पे’ योजना श्रम कानूनों का उल्लंघन है और यह एक तरह से शीर्ष प्रबंधन को बचाने और कर्मचारियों की ‘कुर्बानी’ लेने की योजना है.
एयर इंडिया ने क्या कहा है एयर इंडिया ने कहा कि उसने अनिवार्य रूप से पांच साल तक बिना वेतन अवकाश पर भेजने के लिए कर्मचारियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन कर्मचारियों को दक्षता, स्वास्थ्य और अतिरिक्त संख्या के हिसाब से चुना जाएगा.
सभी को लागत कटौती करनी होगी-हरदीप पुरी हरदीप पुरी ने तृणमूल सांसद के बयान पर कहा, ‘‘हर साल 500-600 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश से एयरलाइन का परिचालन टिकने वाला नहीं है. सभी को लागत कटौती करनी होगी. यही यहां हो रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास और क्या विकल्प है? यदि विकल्प होते तो लागत में इतनी कटौती की जरूरत नहीं होती. अगली बार जब मैं वित्त मंत्री के कमरे में प्रवेश करूंगा, तो मुझे कुछ घबराहट होगी.’’
हरदीप पुरी ने कहा कि यदि एयर इंडिया अभी सरकार से वित्तीय समर्थन मांगे तो उसके लिए एयरलाइन की मदद करना संभव नहीं होगा. सरकार को कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित समाज के कमजोर तबकों को राहत प्रदान करनी है.
एयर इंडिया पर करीब 70,000 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ एयर इंडिया पर करीब 70,000 करोड़ रुपये का कर्ज का बोझ है. सरकार ने इस साल जनवरी में एयर इंडिया की बिक्री किसी निजी इकाई को करने की प्रक्रिया शुरू की है. वित्त वर्ष 2018-19 में एयर इंडिया को करीब 8,500 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
एयर इंडिया आज बंद हो जाए, तो किसी कर्मचारी को नौकरी नहीं मिल पाएगी-हरदीप पुरी हरदीप पुरी ने कहा कि यदि एयर इंडिया आज बंद हो जाए, तो किसी कर्मचारी को नौकरी नहीं मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि आज विमानों की संख्या अधिशेष है. प्रशिक्षित लोगों की संख्या भी जरूरत से अधिक है. ‘‘ऐसे में मैच फिक्सिंग जैसी चीजों को क्रिकेट के लिए छोड़ दिया जाए.’’
दरअसल इससे पहले दिन में ओ ब्रायन ने ट्वीट कर एयर इंडिया की इस योजना को कर्मचारी विरोधी और मनमाना करार दिया था. उन्होंने कहा था कि यह एयर इंडिया के प्रस्तावित खरीदार के लिए मैच फिक्सिंग जैसा है. यह नये तरीके से छंटनी करना है.
राज्यसभा सांसद तृणमूल कांग्रेस के नेता ब्रयान ने ट्वीट में कहा, ‘‘यदि शीर्ष प्रबंधन फूला हुआ है, तो कर्मचारियों की कुर्बानी क्यों दी जा रही है. किसी कर्मचारी ने ऐसी योजना नहीं मांगी है. यह कर्मचारियों के अधिकारों, उनके जीवन के अधिकार और आजीविका के अधिकार पर चोट है. यह काफी झटका देने वाला है कि सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम कर्मचारियों के लिए ‘इस्तेमाल करो और फेंको’ की नीति अपना रहा है. वह भी ऐसे समय जबकि वंदे भारत मिशन के दौरान 150 से अधिक एयर इंडिया कर्मी कोविड-19 संक्रमित हुए हैं.’’
कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर की एयरलाइंस पर असर कोरोना वायरस की वजह से यात्रा अंकुशों के चलते दुनियाभर में एयरलाइन कंपनियां बुरी तरह प्रभावित हुई है. भारत में सभी एयरलाइंस ने लागत कटौती के कदम उठाए हैं. कुछ ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है, तो कुछ ने छंटनी और कुछ ने कर्मचारियों को बिना वेतन अवकाश पर भेजा है. निजी क्षेत्र की एयरलाइन गोएयर ने अपने कर्मचारियों को अप्रैल से अनिवार्य बिना वेतन अवकाश भेजा है.
ये भी पढ़ें
बैंकों ने लोन गारंटी योजना के तहत MSME क्षेत्र को 1.23 लाख करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया