Minister of Petroleum and Natural Gas: हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत ने अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया. इस दौरान हमारे पड़ोसी और विकसित देशों को भी संघर्ष करना पड़ा. इस दौरान सारी दुनिया में पेट्रोल-डीजल और बिजली की किल्लत जारी रही. दूसरी तरफ भारत शायद दुनिया का एकमात्र देश है, जहां ढाई साल में ईंधन की कीमतें कम हुई हैं.
उज्ज्वला योजना में एलपीजी कनेक्शन 32 करोड़ हुए
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि 2014 में हमारे एलपीजी कनेक्शनों की संख्या केवल 14 करोड़ थी. सिर्फ 55 फीसदी आबादी के पास एलपीजी सिलेंडर थे. अब यह संख्या 32 करोड़ तक पहुंच गई है. सभी माताओं और बहनों के पास अब एलपीजी तक पहुंच है. हमारी उज्ज्वला योजना बहुत सफल रही है. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 98/2 कुएं से तेल उत्पादन बहुत जल्द बढ़कर 45,000 बैरल प्रति दिन हो जाएगा. साथ ही गैस उत्पादन भी जल्द ही शुरू हो जाएगा. ओएनजीसी (ONGC) ने इस प्रोजेक्ट के लिए इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी पार्टनर तलाशने के के लिए एक निविदा जारी कर दी है.
एथेनॉल मिक्सिंग को 20 फीसदी किया जाएगा
हरदीप सिंह पुरी ने 2025 तक 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल करने की प्रतिबद्धता को दोहराया है. मंत्री ने कहा कि केवल मई में हम 15 फीसदी इथेनॉल मिश्रण को पार करने में सक्षम थे. उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री ने मूल रूप से 2030 तक 20 फीसदी एथेनॉल मिक्स का लक्ष्य रखा था. उन्होंने ग्रीन हाइड्रोजन को भी अगले कार्यकाल में बढ़ावा देने की घोषणा की है. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पानीपत (10 केटीए), मथुरा (5 केटीए) और पारादीप (10 केटीए) में रिफाइनरियों में ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र जल्द ही स्थापित किए जाएंगे. पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र (10 मेगावाट) 27 मई, 2024 को चालू किया गया था. कोच्चि में ग्रीन हाइड्रोजन स्टेशन को कोच्चि हवाई अड्डे से चलने वाली बस के लिए चालू किया गया है.
ये भी पढ़ें
Zomato: ब्लिंकिट में 300 करोड़ का निवेश करेगी जोमाटो, क्विक कॉमर्स में जबरदस्त उछाल